जालौर क्षेत्र में लाखों प्रवासियों को नई ट्रेन की आस,”क्षेत्र” रेल सुविधा से देश व राज्य की राजधानी से भी वंचित

चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, दिल्ली, पुणे, हुबली के लिए यात्री भार के चलते नई ट्रेनों की जरूरत

जालौर. क्षेत्र के लाखों प्रवासी लंबे समय से नई रेल शुरू करने को लेकर मांग कर रहे है मगर धरातल पर देखा जाए तो यह मांग सिर्फ़ मांग रह गई है। जिसके चलते जनता लंबे समय से नाराज है। जालौर जिले के लोग बड़ी संख्या में व्यापारिक दृष्टि से देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत है।


उन्हें आवागमन में रेल सुविधा नहीं होने के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मगर सरकार की ओर से लंबे समय से आश्वाशन के अलावा कोई दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा।

वहीं राजनीतिक पहलू की बात करें तो जालौर क्षेत्र में सांसद के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद लगातार डबल इंजन की सरकार चला रहे हैं मगर हकीकत देखा जाए तो रेल के क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार कहीं दूर-दूर तक जनता के साथ नजर नहीं आ रही है। जिससे प्रवासी जरूर नाराज है जो समय समय पर सोशल मीडिया पर गुस्सा नजर आता है।

कमज़ोर पैरवी के चलते ट्रेनों का अभाव :

देखा जाए तो लंबे समय से भाजपा जालोर क्षेत्र में जीतते आ रही है। मगर धरातल देखा जाए तो कोई भी सांसद रेल क्षेत्र में जालौर जिले को उच्च सुविधा नहीं दे पाया है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देवजी पटेल से लेकर लुंबाराम चौधरी का कार्यकाल का समय आ चुका है मगर लाखों प्रवासियों के वोट लेकर भी प्रवासियों को रेल के क्षेत्र में यह राजनेता आज भी पीछे है।

यह ट्रेन होनी चाहिए शुरू, जनता कर रही है इंतजार :

जालौर भीनमाल रानीवाड़ा क्षेत्र के लोग लंबे समय से ट्रेन नहीं होने के चलते परेशान है। इसके चलते समय समय पर विभिन्न अभियान व आंदोलन चलाए जा रहे है मगर सरकार अभी तक नई ट्रेन नहीं देने के चलते प्रवासी परेशान है। वहीं प्रवासी इन ट्रेनों की लंबे समय से मांग कर रहे है वह निम्न है..

  • चेन्नई जालौर,
  • बेंगलुरु जालौर,
  • जालौर जयपुर दिल्ली,
  • जालौर पुणे हुबली,
  • कोयंबटूर हैदराबाद जालोर जोधपुर
  • मुंबई जालौर ( प्रतिदिन )
  • जालौर जयपुर ( प्रतिदिन )

स्पेशल ट्रेन चलाकर अधिक किराया की कर रहे है वसूली :

रेल विभाग की ओर से जालौर भीलड़ी मार्ग पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन समय समय पर किया जा रहा है। वैसे देखा जाए तो इन स्पेशल ट्रेनों में अधिक किराए की वसूली भी जनता से की जा रही है।

जिसके चलते जनता लंबे समय से यही मांग कर रही है कि इन ट्रेनों को स्पेशल ना चला कर नियमित किया जाए। जिसकी सुविधा क्षेत्र भर के लोगों को मिले। वैसे दूसरे पहलू की तरफ देखे तो जनता तो अधिक वसूली किराए से ही परेशान है ट्रेन सुविधा नहीं होने के चलते प्राइवेट बसों वाहनों में सफर कर अवैध वसूली के शिकार तो यूं ही हो रहे हैं।

लंबे समय बाद भी राज्य की राजधानी देश की राजधानी से नहीं है ट्रेन का जुड़ाव :

जालौर भीनमाल रानीवाड़ा क्षेत्र के लोगों को आज भी ट्रेन से राज्य व देश की राजधानी से जुडाव नहीं है। देखा जाए तो लंबे समय से मांग की जा रही है कि जयपुर व दिल्ली के लिए नई ट्रेन शुरू की जाए। मगर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आज भी जयपुर व दिल्ली के लिए ट्रेन नहीं है।

जिसके लिए जनता आज भी तरस रही है वह इस मार्ग पर यात्रा करने के लिए अधिक किराया देकर प्राइवेट बसों में सफर करने को मजबूर है। रेल्वे की ओर से स्पेशल ट्रेन समय समय पर चलाकर अधिक किराए के साथ जारी की जाती है। वहीं सामान्य लोगों के लिए जनरल डिब्बे इन ट्रेनों में उपलब्ध नहीं रहते हैं। जिसके चलते भारी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

Leave a Comment