पत्रकार व वैभव गहलोत के करीबी माने जाने वाले मुकेश एसीबी की पकड़ में

तहसीलदार से घूस मांगने के मामले में एसीबी ने किया गिरफ्तार

जालोर. पत्रकार मुकेश सुंदेशा को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार। सरकारी कार्यों में दलाली व अखबार में खबरें नई छापने को लेकर पत्रकार ने मांगी थी रिश्वत।


अगर हम पूरे मामले की बात करें तो सर्वप्रथम 2 लाख पर बात हुई थी जिसके बाद एक लाख पर सहमति बनी। इस दौरान ₹50000 लेते रंगे हाथ एसीबी महावीर सिंह राणावत मय टीम ने गिरफ्तार किया।

काफी दिनों से कार्यवाहक तहसीलदार जालौर को ब्लैकमेल किया जा रहा था। जिसके चलते परेशान होकर तहसीलदार की ओर से एसीबी में शिकायत के बाद एसीबी की ओर से कार्रवाई की गई।

जनता से अपील :

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की। जिसमें कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं वाट्सएप हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ़ शिकायत कर सकते है। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।

वैभव गहलोत के करीबी है मुकेश कुमार :

मुकेश सुंदेशा पत्रकार के साथ-साथ कांग्रेसी में भी अपनी राजनीतिक तौर पर सक्रिय है। जिसके चलते लोकसभा चुनाव के अंतर्गत वैभव गहलोत के साथ प्रचार प्रसार करते वक्त सभा में सक्रिय दिखे।

लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ भी मंच पर कई बार दिखे। कारवाई होने के बाद सोशल मीडिया पर मुकेश के फोटो वैभव व अशोक गहलोत के साथ वायरल हो रहे है।

समाज के चौथा स्तंभ हुआ लज्जित :

अगर इस पूरे मामले की बात करें तो समाज का चौथा स्तंभ कहां जाने वाला पत्रकारिता।
पूर्ण तरीके से लज्जित हुआ है वैसे देखा जाए तो सरकारी तंत्र भ्रष्ट होने के बाद जनता के पास एक पत्रकार ही विकल्प रह जाता है।

न्याय के लिए मगर अब देखा जाए तो पत्रकारिता के एवज में रिश्वत मांगने को लेकर एसीबी से ट्रैप होते पत्रकार जनता का भरोसा जरूर तोड़ रहे हैं।

Leave a Comment