भारत का सबसे लोकप्रिय ब्रांड एमबीए कपड़े वाला अब भीनमाल में

भारत में 105वी ब्रांच का शुभारंभ हुआ भीनमाल में, बड़ी संख्या में लोग कर रहे है विजिट 

भीनमाल. भारत के अंतर्गत कपड़ों की कई ब्रांड है मगर लंबे समय से एक ब्रांड लोगों का विश्वास बनी हुई है। वह ब्रांड लोगों तक सस्ते व अच्छी क्वालिटी के कपड़े पहुंचा रही है। इसी बात को लेकर यह ब्रांड हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। हम बात कर रहे है एमबीए कपड़े वाला यह ब्रांड 5 जून को 105वी ब्रांच भीनमाल में शुभारंभ हुआ।

          इसको लेकर भीनमाल शहर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शो रुम विजिट कर रहे है। लोगों का कहना है कि बहुत ही कम दाम में गुणवत्ता वाले कपड़ों के बारे में जरूर सुना था, एमबीए कपड़े वाले में अब देख भी लिया।

यह रहे है मौजूद :

एमबीए कपड़े वाला एलएमबी सर्कल के पास पृथ्वी प्लाजा पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर शुभारंभ हुआ। इस दौरान भाजपा राजस्थान प्रदेश मंत्री सावलाराम देवासी, अश्विन देवासी, शैतान सिंह, जाकिर खान, डॉ जितेन्द्र सिंह, जगदीश भाई, मोटाराम देवासी, पीराराम देवासी, लक्ष्मण देवासी सहित बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद।

इन शहरों में है एमबीए कपड़े वाला : 

एमबीए कपड़ा वाला भीनमाल शहर में शोरूम प्रारंभ होने से पूर्व देश के कई बड़े-बड़े शहरों में शोरूम है। जिसके अंतर्गत जयपुर, उदयपुर, कोटा, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सोजत, बारां, जोधपुर, पाली, आहोर, हिम्मतनगर, डीसा, पालनपुर, शिवगंज, आबूरोड. सहित राजस्थान ओर देश के कई शहरों में शोरूम है। वैसे देखा जाए तो इसी क्रम में 5 जून को राजस्थान के भीनमाल शहर में एमबीए कपड़े वाला का 105वी ब्रांच प्रारंभ हुई।

कई ऑफर के साथ भीनमाल में हुआ शुभारंभ :

एमबीए कपड़े वाला की ओर से समय-समय पर कहीं ऑफर निकाले जाते हैं। इसके अंतर्गत देखा जाए तो वर्तमान समय में ₹500 में चार शर्ट हजार रुपए में तीन जींस, व ₹425 में फॉर्मल ड्रेस दी जा रही है। इस तरह के लुभावने ऑफर के साथ शहर व गांव गांव ढाणियों से लोग एमबीए कपड़े वाला के वहां पहुंच रहे हैं।

Leave a Comment