चेन्नई जालौर जोधपुर के बाद राज्य व देश की राजधानी की ट्रेन का इंतजार
वरुण शर्मा. लंबे समय से चला आ रहा प्रवासियों का आखिरकार चेन्नई का इंतजार खत्म हुआ। चेन्नई जालौर भगत की कोठी ट्रेन की सौगात नियमित तौर पर नोटिफिकेशन जारी कर प्रवासियों में खुशी की लहर है।
यह ट्रेन चेन्नई से सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार रविवार को चलेगी। इसी तरह भगत की कोठी चेन्नई ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। रेलवे जानकारी के अनुसार चेन्नई से शाम 7:45 बजे चलेगी। इसी तरह भगत की कोठी से यह ट्रेन रात 11:30 चलेगी।
यह रहेगा रूट : चेन्नई जालौर भगत की कोठी 20625 20626 ट्रेन सप्ताह में अब 5 दिन चलेगी
जानकारी अनुसार जून माह के बाद यह ट्रेन नियमित चलेगी। यह ट्रेन सुल्लूरपेटा, गुडूर, नेलोर, ओगोल, विजयवाडा, खम्मनम, वारंगल, बलदरशाह, चंद्रपुर, वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, भरूच, वडोदरा, साबरमती, मेहसाणा, बिलड़ी, रानीवाड़ा, भीनमाल, जालौर, समदड़ी, लूणी होते हुए भगत की कोठी पहुंचेगी।
राज्य व देश की राजधानी के लिए ट्रेन का इंतजार :
देखा जाए तो जालौर भीलडी मार्ग से सीधे तौर पर राज्य व देश की राजधानी के लिए ट्रेन का अभी भी इंतजार है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो चेन्नई के लिए ट्रेन होने के बाद जयपुर व दिल्ली के लिए भी आस बढ़ गई है। क्षेत्र वासियों की ओर से लगातार सांसद व रेल मंत्री से मांग की जारी है कि जयपुर व दिल्ली के लिए नियमित सीधी ट्रेन दी जाए।