अरिहंत फिजियोथैरेपी सेंटर की ओर से भीनमाल शहर सहित आसपास गांवों में भी डॉ मेहुल तिवाड़ी व डॉ महादेव पटेल की ओर से सेवाएं दी जाएगी
भीनमाल. भीनमाल शहर के शिव शक्ति कॉम्प्लेक्स, होली चौक पर अरिहंत फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारंभ हुआ।
भीनमाल क्षेत्रवासियों के लिए नई तकनीकी मशीनों के साथ अनुभवी डॉक्टरों की ओर से फिजियोथैरेपी सेंटर खुल चुका है जिसका लंबे समय से क्षेत्र के लोगों की ओर से इंतजार किया जा रहा था। अरिहंत फिजियोथैरिपी शिव शक्ति प्लाजा होली चौक भीनमाल डॉ मेहुल तिवाड़ी व डॉ महादेव पटेल की ओर से सेवाएं दी जाएगी।
कुछ इस तरह की परेशानियों का होगा ईलाज :
डॉ महादेव पटेल बताते है कि अधिकांश मात्रा में दवाइयां लेने से शरीर पर उल्टा असर पड़ता है। इसलिए आप कहीं बीमारियों का फिजियोथेरेपी के माध्यम से इलाज किया जा सकता है।
जैसे कमर दर्द, लकवा, जोड़ो का दर्द, साइटिका, गर्दन दर्द, घुटनों का दर्द, चेहरे पर लकवा, स्लिप डिस्क, मांसपेशियों में खिंचाव, एडी में दर्द, हाथ पैरों में कंपन व सूनापन, कंधे का दर्द, फेक्चर व सर्जरी के बाद जकड़न, टिकीआर व टीइचआर जैसे इलाज फिजियोथैरेपी के माध्यम से किए जाते है।
अरिहंत फिजियोथैरेपी सेंटर की ओर से होम विजिट के माध्यम से भी सुविधा दी जाएगी। स्थान है अरिहंत फिजियोथैरिपी शिव शक्ति प्लाजा होली चौक भीनमाल। डॉ मेहुल तिवाड़ी व डॉ महादेव पटेल की ओर से सेवाएं दी जाएगी।
शुभारंभ में यह रहे मौजूद :
अरिहंत फिजियोथैरिपी सेंटर का शुभारंभ 7 जून को हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सेटर से मिलने वाली सुविधा का अवलोकन किया। इस मौके पर डॉ श्रवण मोदी, डॉ एम एम जांगिड़, डॉ मदन परमार, डॉ रेखा परमार, डॉ मयंक जांगिड़, डॉ कृष्णा कुमार, डॉ उत्तम कुमार, डॉ नारायण सुखाड़िया, जीतू जीनगर, अर्जुन पटेल, मोहन कुमार, डूंगर सिंह, तगाराम चौधरी, लीलाराम देवासी, राहुल सेन, सागर सेन व राजेंद्र राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे