महाराणा सांगा पर गलत टिप्पणी को लेकर विहिप बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
भीनमाल। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राज्यसभा में भारत के परम वीर योद्धा महाराणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी का देश भर में विरोध हो रहा है।सांसद के खिलाफ भीनमाल में बजरंग दल की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
वीएचपी कार्यकर्ताओं ने उप जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। विहिप प्रांत सह कोषाध्यक्ष वचन सिंह राव ने कहा कि गलत टिप्पणी करने वाले व्यक्ति ने अगर राजस्थान की भूमि पर पैर भी रखा तो बजरंग दल मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने सभी सरकारों से निवेदन करते हुए कहा कि इस तरह टिप्पणी करने वाले व्यक्तियों के सदस्यता को जल्द से जल्द रद्द किया जाए । अभी शांतिपूर्ण आंदोलन किया गया है।

अगर माफी नहीं मांगी तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। बजरंग दल जिला सह सयोजक सतीश माली ने कहा कि सांसद सुमन ने देश के गौरव राणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी करके उनकी देशभक्ति को अपमानित किया है। माली ने कहा कि राणा सांगा की देश के प्रति निष्ठा सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रही है। राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग।
यह रहे मौजूद :
इस दौरान स्वामी दिव्य स्वरूप दास, शेखर व्यास,योगेश टॉक,जिला सह सयोजक सतीश माली , गणपत जोशी, मनीष बालोत, कमलेश जीनगर, एडवोकेट बालूराम डॉ श्रवण मोदी, राजूराम पुरोहित,एडवोकेट अशोक सिंह, भरत सिंह भोजानी,एडवोकेट सत्यवान सिंह राजपुरोहित, चिंटू सिंह ईरानी, विक्रम सिंह आर्य, खेमराज देसाई, हरसन देवासी, रमेश राणा, ओमप्रकाश सुन्देशा, एडवोकेट मदन सिंह, सुमेर बाफना सहित कहीं लोग मौजूद रहे।