भीनमाल : फ़ोटो स्टूडियो का संचालक आया फर्जीवाडा करने वालों के चक्कर में, SOG ने किया गिरफ्तार

भीनमाल में एक बार फिर SOG की कारवाई के बाद, भीनमाल आया चर्चा में फोटो मिक्सिंग करने के मामले में महेंद्र कुमार गिरफ्तार

न्यूज अपडेट. राजस्थान में एसओजी की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर जालौर जिला चर्चाओं में है। इस बार फर्जीवाड़ा करने वालों के साथ एक फोटो स्टूडियो के संचालक पकड़ में आया हैं।

पूरे मामले की बात की जाए तो मूल अभ्यर्थी और डमी अभ्यर्थी की फोटो मिक्सिंग करने फोटो तैयार करने के मामले में भीनमाल निवासी महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है महेंद्र कुमार भीनमाल में ही फोटो स्टूडियो का संचालन लंबे समय से कर रहा है।

क्या है मामला : 

SOG मुख्यालय से बड़ी खबर। मूल अभ्यर्थी और डमी अभ्यर्थी की फोटो मिक्सिंग कर नई फोटो तैयार करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया। 

भीनमाल से किया गया महेंद्र कुमार को गिरफ्तार। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 16 अप्रैल तक लिया गया है रिमांड पर। SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में हुई है गिरफ्तारी, गिरफ्तार एसडीएम हनुमानाराम ने आरोपी महेंद्र कुमार से रामनिवास विश्नोई और नरपत लाल की फोटो से खुद की फोटो मिक्स करवा बनवाई थी।

नई फोटो, उन फोटो को प्रवेश पत्र पर चिपका डमी कैंडिडेट बन हनुमानाराम ने दी थी परीक्षा, फिलहाल आरोपी महेंद्र कुमार से की जा रही लगातार पूछताछ। आरोपी ने कितने अभ्यर्थियों की फोटो मिक्सिंग कर इसी तरह से तैयार की है नई फोटो उसके बारे में की जा रही है पूछताछ।

SOG कर रही है गहनता से जांच  : 

 पूरे मामले को देखा जाए तो, फोटो स्टूडियो संचालक ने ओर कितने इस तरह के फोटो मिक्स किए थे। इसको लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ओर कई मामले उजागर होने की संभावना है।

    और यह फोटो स्टूडियो संचालक कब फर्जी करने वाले के चक्कर में आया, इस तरह के कई सवाल है। जिसका गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment