भीनमाल : कुछ ख़ास ऑफर आपके लिए सोना, चांदी के साथ स्कूटी जीतने का मौका 

एमबीए कपड़े वाला लाया है विशेष ऑफर 1000 रुपए की खरीदी पर, इलेक्ट्रिक स्कूटी जीतने का मौका

भीनमाल. भारत के अंतर्गत कपड़ों की कई ब्रांड है मगर लंबे समय से एक ब्रांड लोगों का विश्वास बनी हुई है। वह ब्रांड लोगों तक सस्ते व अच्छी क्वालिटी के कपड़े पहुंचा रही है। इसी बात को लेकर यह ब्रांड हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। हम बात कर रहे है एमबीए कपड़े वाला यह ब्रांड 5 जून को 105वी ब्रांच भीनमाल में शुभारंभ हुआ।

          इसको लेकर भीनमाल शहर सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शो रुम विजिट कर रहे है। लोगों का कहना है कि बहुत ही कम दाम में गुणवत्ता वाले कपड़ों के बारे में जरूर सुना था, एमबीए कपड़े वाले में अब देख भी लिया।

एमबीए कपड़े वाला की ओर से समय-समय पर कहीं ऑफर निकाले जाते हैं। इसके अंतर्गत देखा जाए तो वर्तमान समय में ₹500 में चार शर्ट हजार रुपए में तीन जींस, व ₹425 में फॉर्मल ड्रेस दी जा रही है। इस तरह के लुभावने ऑफर के साथ शहर व गांव गांव ढाणियों से लोग एमबीए कपड़े वाला के वहां पहुंच रहे हैं।

यह है विशेष ऑफर : 

आज से लेकर दिवाली तक 1000 की खरीदी पर 1 कूपन मिलेगा। जिसमें प्रथम ईनाम 5 ग्राम सोना, द्वितीय ईनाम इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, तीसरा ईनाम 5 ग्राम चांदी।

       यह घोषणा दिवाली के दिन इंस्ट्राग्राम पर लाइव की जाएगी। एमबीए कपड़े वाला भीनमाल, अम्बेडकर सर्कल के पास, पृथ्वी प्लाजा पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर भीनमाल। ज्यादा जानकारी के लिए इस नंबर पर भी आप संपर्क कर सकते है,9887724415.

इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर उत्साह :

देखा जाए तो एमबीए कपड़े वाला की ओर से एक विशेष ऑफर रखा गया है। जिसमें उनकी ओर से प्रथम स्थान पर सोना, दूसरे स्थान पर स्कूटी व तीसरे स्थान पर चांदी रखी गई है।

     मगर पूरी ऑफर को देखा जाए तो मात्र हजार रुपए में इलेक्ट्रिक स्कूटी जितने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। युवाओं को कहना है कि वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटी बहुत ही महत्वपूर्ण है।

और वह पेट्रोल के पैसों की भी बचत करती हैं। देखा जाए तो मार्केट में 70 हजार से लेकर 1 लाख तक इलेक्ट्रिक स्कूटी आती है। और एमबीए कपड़े वाला मात्र हजार रुपए में यह ऑफर निकाला है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। इसको लेकर युवाओं में काफी उत्साह है।

Leave a Comment