भीनमाल में एक शाम शहीदों के नाम व रक्त वीरों का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

यूथ फॉर नेशन की ओर से लंबे समय से रक्तदान को लेकर लोगों को किया जा रहा है प्रेरित, रक्त दान को लेकर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है संस्था का

भीनमाल. क्षेत्र में यूथ फॉर नेशन संस्थान की ओर से रक्तदान को लेकर लगातार लोगों को जोड़कर प्रेरित किया जा रहा है। संस्थान का एक ही लक्ष्य है कि रक्त की कमी से कभी भी किसी मरीज की मृत्यु नहीं हो इसी को लेकर लगातार संस्थान की ओर से हमेशा इस नेक कार्य के लिए रक्त वीरों का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की जाती है।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यू थ फॉर नेशन संस्था के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम एवं रक्त वीरों का सम्मान समारोह भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रविवार शाम को संस्कृत विद्यालय में धूमधाम से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर देश के शहीद हुए वीरों को स्मृति चक्र व श्री राम की प्रतिमा के समक्ष पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि महेश कुमार फौजी हस्लापुरा,उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा, महंत श्री रामपुरी महाराज रामदेव मठ नून,नगर पालिका अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा, स्वामी दिव्य स्वरूप दास, वाराह इंफ्रा लिमिटेड के प्रेम सिंह राव, डिस्कॉम सहायक अभियंता भरत देवड़ा, समाजसेवी अमर गहलोत द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया गया। वही नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा देशभक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सामूहिक प्रार्थना संस्था के सभी मेंबरों द्वारा की गई।

यह कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति

एकल नृत्य गणपति वंदना जिगर महेश्वरी समूह नृत्य मेरे घर राम पधारे देवी परमार एंड पार्टी द्वारा समूह नृत्य देशभक्ति थीम केरियर अकैडमी स्कूल समूह नृत्य शुभ दिन आयो रे दिव्या ज्योति और पार्टी समूह नृत्य तारे जमीन पर अर्पण दे केयर स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा एकल नृत्य योद्धा बन गई मैं देश के लिए दृष्टि राजेश पारीक एकल नृत्य रंगीलो मेहमान मारो धीरज फुलवरिया युगल नृत्य लगी मेरे तेरे संग किरण व साक्षी समूह नृत्य राजस्थान रंगीलो अनीता और पार्टी एकल नृत्य कलियों कूद पद्यो मेला में गीत मेरे घर राम पधारे राजेंद्र कुमार द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी महानुभावों का दिल मोह लिया व पूरा पंडाल तालिया की गड़गड़ा से गूंज उठा।

कार्यक्रम के यह रहे भामाशाह

सुखराज बाबूलाल नहर अमर गहलोत प्रेम सिंह राव डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी मरुधरा ब्लड सेंटर सर्वोदय हॉस्पिटल भीनमाल सुपर मार्केट माली नरपत पदमाराम माली, सीए प्रवीण परिहार, भीनमाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
दलाराम भगा माली नारायण लाल मोती राम श्री नीम गोरिया खेतलाजी ट्रस्ट मीनाक्षी होटल सरोज देवी किशोरमल अग्रवाल श्री समकारी माताजी ट्रस्ट श्री वारा श्याम मंदिर ट्रस्ट ललित जांगिड़ त्रिवेणी हॉस्पिटल कृष्णा हॉस्पिटल डॉक्टर हिम्मत शर्मा पारस बंजारा रमेश सोनी राज हॉस्पिटल क्षेमकरी ज्वेलर्स केवदा राम चौधरी ओमप्रकाश महेश्वरी भवानी ट्रैक्टर नवकार हॉस्पिटल सवाराम केवाराम पारसमल दलाराम जगदीश प्रजापत पृथ्वीराज कॉवेडी फोटो स्टूडियो संगठन भीनमाल।

यूथ फॉर नेशन संस्था के यह संरक्षक

सुखराज नाहर, डॉ भूपेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश बिश्नोई, डॉक्टर अक्षय बोहरा, संजीव माथुर, सुरेश पारीक राजेश आर्य, पृथ्वीराज का, एडवोकेट निरंजन व्यास जेरूपाराम माली, भंवर सिंह राव, नरेश अग्रवाल पुखराज विश्नोई, ओम प्रकाश माहेश्वरी।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने किया संबोधित

श्री 1008 महंत रामपुरी जी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा की यूथ फाउंडेशन संस्था एक ऐसी संस्था है जो भीनमाल में कभी रक्त की कमी नहीं आने देती और इस संस्था को देखकर हम सभी को यही प्रेरणा लेनी चाहिए वह रक्तदान करना चाहिए।
भीनमाल उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा ने कहा की ऐसी संस्था से लोगों का फैसला एब्जेल होता है और ऐसे नन्हे मुन्ने बालकों द्वारा देशभक्ति की भावना भी जागती है
वार इंफ्रा लिमिटेड के प्रेम सिंह राव ने कहा कि हम जमीन से उठकर देश की सेवा व कार्य में ध्यान देवें न की सोशल मीडिया के युग में भरमित ना रहे
महेश कुमार फौजी हस्लापुरा ने कहा कि रक्तदान करने से जीवनदान मिलता है वह जरूरत पड़ने पर रक्तदान करें

उक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी ललित होंडा ने दी। कार्यक्रम का मंच संचालन भंवर सिंह राव मीठा लाल जांगिड़ वह किशोर सांखला ने किया।

इस दौरान सतीश सेन, पृथ्वीराज फुलवरिया, किशोर सांखला, श्रवण कुमार, सुरेश नाम, चंदन सिंह राव कोडीटा, दिनेश जोशी, रघुनंदन पारीक, सुनील दत्त, मीठालाल, नारायण परमार, सुरेंद्र सिंह, अश्विन सोनी प्रवीण फुलवरिया, किशोर फुलवरिया, अभिषेक बंजारा, नरेश देवासी, जगदीश वैष्णव, राजीव पारीक प्रवीण सेन, प्रशांत त्रिवेदी, प्रदीप नगर, रेवाराम सेन करण बंजारा, मनरू राम चौधरी, निकेश नगर, महेंद्र फुलवारिया, मुकेश जीनगर, नरेंद्र सुखाड़िया, भरत सोनी, महिपाल सेन, उत्तम कुमार जीनगर, उमेश जोशी चंद्र सिंह सुराणा हितेश कुमार कपिल रामावत प्रशांत सेन विनोद कुमार जोशी चेतन गहलोत जीतू जीनगर सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment