सांसद चुनाव से पहले जालोर जिले को क्या देवजी पटेल नई ट्रेन की देगे सौगात, जनता कर रही है इंतजार

लंबे समय से ट्रेनों का इंतजार, प्रवासियों का सांसद से आस, लोकसभा चुनाव से पहले देगे सौगात

जालोर. जालौर जिले के लोगों को वर्तमान सांसद देवजी पटेल से बड़ी आस है। कहां जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले 15 साल से जीत कर उन्हें सांसद बनाने वाली जनता जालौर जिले की नई ट्रेनों की लोकसभा चुनाव से पहले उनके सांसद पूर्ण कर उनका दिल जरूर जीतेंगे।
इसी बात को लेकर जालौर क्षेत्रवासी सांसद देव जी एम पटेल पर नजरे टिकाए हुए हैं।
देखा जाए तो जालौर जिला देश के कई राज्यों से व्यापार सहित कई दृष्टि से जुड़ा हुआ है। किसी को लेकर लाखों की संख्या में प्रवासी देश के कई राज्यों में कार्य कर रहे हैं।
जिसके चलते उनका आना-जाना लगा रहता है।

इसी सुविधा के लिए लंबे समय से प्रवासियों की ओर से देश के कई राज्यों से सीधे तौर पर जालौर जिले को ट्रेन की मांग की जा रही है।
इसी को लेकर क्षेत्र वासियों व प्रवासियों को अपने सांसद से आप है कि लोकसभा चुनाव से पहले वह नई ट्रेनों की सौगात उन्हें जरूर देंगे।

देखा जाए तो सांसद देवजी एम पटेल को लगातार 15 सालों से जनता जिताती हुई आ रही है।

इसी बात को लेकर उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सांसद देवजी पटेल उन्हें नाराज नहीं करेंगे।

देश के कई राज्यों से जुड़ने की आस :

वैसे देखा जाए तो क्षेत्र वासियों को प्रवासियों की मांग है कि देश के कई राज्यों से उन्हें ट्रेन के माध्यम से जोड़ा जाए देखा जाए तो वर्तमान समय में मुंबई के लिए ट्रेन तो शुरू है मगर वह पूर्ण नहीं है क्योंकि उसमें अधिक भीड़ के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके लिए मांग की जा रही है कि मुंबई के लिए अतिरिक्त ट्रेन और चलाई जाए।
वही देखा जाए तो बेंगलुरु के लिए भी अतिरिक्त ट्रेन की आवश्यकता है और विजयवाड़ा, चेन्नई, दिल्ली, जयपुर सहित देश के राज्यो को सीधे जोड़ने की मांग को जा रही है।

लोकसभा चुनाव से पहले सांसद से उम्मीद :

वैसे ट्रेनों की मांग की बात की जाए तो लंबे समय से ट्रेनों की मांग जनता की ओर से की जा रही है। मगर देखा जाए तो 2024 लोकसभा चुनाव से पूर्व लोगों को सांसद देवजी पटेल इस मांग को पूर्ण कर जनता को जरूर खुश करेंगे।

लगातार 15 सालों से सांसद है देवजी पटेल :

अगर हम जालौर सिरोही सांसद की बात करें तो लगातार 15 सालों से सांसद देव जी एम पटेल जीते हुए आ रहे हैं जनता उन्हें वोटो के माध्यम से पूर्ण तरीके से बहुमत देकर उन्हें सांसद बना रही है अब जनता का एक ही आप है कि इस जीत उन नेता की ओर से नई ट्रेनों की सौगात देकर प्रवासियों व क्षेत्र वासियों को सुलभ सुविधा दें।

Leave a Comment