पक्षकारों की आपसी सहमति से ‌राष्ट्रीय लोक अदालत में 242 मामले निस्तारित

89044 रूपये बकाया होने से पिछले काफी समय से बिजली आपूर्ति बंद थी, 7684 रूपये बकाया भरने से राजीनामा करवाकर बिजली आपूर्ति शुरू की


भीनमाल. माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित लोक अदालत हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, जिला एवं सेशन न्यायाधीश हारून द्वारा भीनमाल तालुका मुख्यालय के लिए लोक अदालत हेतु दो बैंचों का गठन किया गया।
तालुका मुख्यालय पर अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेंद्र सहू एवं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश बृजपाल दान चारण की अध्यक्षता में गठित पृथक् पृथक् बैंचेज में राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति/समझाइश उपरांत पक्षकारान द्वारा विवादों में समझौता करने पर नियमानुसार लोक अदालत में मामले अंतिम रूप से निस्तारित किए गए।
प्रथम लोक अदालत बैंच में बतौर सदस्य उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा , एडवोकेट अजमत अली मौजूद रहे।
इसी प्रकार से अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच में बतौर सदस्य पैनल एडवोकेट हेमलता मौजूद रहीं ।

242 मामलो का हुआ निस्तारण :

लोक अदालत में तालुका मुख्यालय के एडीजे कोर्ट के लम्बित 27, प्री लिटिगेशन के 19 प्रकरणों का निस्तारण हुआ। एसीजेएम कोर्ट के में लंबित 112 व जेएम कोर्ट के लंबित 130 राजीनामा योग्य लम्बित प्रकरणों का समझौते से निस्तारण किया गया।

सहित काफी संख्या में भीनमाल एवं जसवंतपुरा क्षेत्र राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों निस्तारित हुए। काफी तादाद में अधिवक्तागण एवं बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

मदद कर पोनी देवी के घर की रोशनी :

पोनी देवी पत्नी स्व. रेशमाराम पाउवा भीनमाल जिसका अधिशाषी अभियंता जोधपुर डिस्कॉम भीनमाल ने विद्युत बिल 89044 रूपये बकाया होने से पिछले काफी समय से बिजली आपूर्ति बंद थी।

जिसका आज राष्ट्रीय विधिक सेवा समिति भीनमाल में राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से 7684 रूपये बकाया भरने से राजीनामा हुआ।

राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लम्बित पड़े मामलो का हो रहा है निपटारा :

राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बड़ी संख्या में लंबे समय से लम्बित पड़े मामलो का निपटारा अदालत के माध्यम से हो जाता है। अन्यथा यह मामले यू ही पड़े रहते ही जिससे दोनों पक्षकारो को परेशानी का सामना करना पडता है। इसलिए समय समय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन किया जाता है।

यह रहे मौजूद :

अनिल तोमर एईएन जो वि वि निगम, लोक अदालत अध्यक्ष बार भंवरपाल सिंह, एडवोकेट ललित खत्री, शिवनारायण विश्नोई सहित काफी तादाद में अधिवक्तागण एवं पक्षकार मौजूद रहे।

Leave a Comment