कांग्रेस की ओर से लोकसभा की सीटों को लेकर अभी तक घोषणा होनी है उससे पहले वैभव गहलोत जालौर सिरोही में सक्रिय नजर आ रहे हैं
जालोर. एक तरफ लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज है तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र जालौर सिरोही के दौरे पर है। इसी को लेकर चर्चा तेज है कि जल्दी वैभव गहलोत को जालौर सिरोही लोकसभा से कांग्रेस की ओर से टिकट दिया जाएगा, अचानक वैभव की जालौर सिरोही क्षेत्र में सक्रियता के चलते यह संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
यात्रा कार्यक्रम के तहत वैभव जालोर सिरोही के दौरे पर :
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यात्रा कार्यक्रम के तहत जालौर सिरोही के दौरे पर रहेंगे। इसके तहत वह 11 मार्च रात्रि 8:00 बजे पावापुरी सिरोही पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे उसके बाद 12 मार्च को सेवर 10:30 बजे रानीवाड़ा पहुंचेंगे। जहां पर पूर्व विधायक स्वर्गीय रतनाराम चौधरी का पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और कांग्रेस जन कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी करेंगे।
उसके बाद दोपहर 2:00 बजे सांचौर पहुंचेंगे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे शाम 6:00 बजे भीनमाल पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
शाम 8:00 बजे तक आहोर पहुंचेंगे वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के सुपुत्र के विवाह समारोह में भाग लेंगे रात्रि में वह जालौर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम जालौर करेंगे उसके बाद वह सवेरे सिरोही जाएंगे सिरोही पिंडवाड़ा आबू रोड और आबू रोड से शाम को जयपुर प्रस्थान करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र का नाम चर्चाओं में :
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वैभव गहलोत का नाम जालौर सिरोही लोकसभा से चर्चाओ में है। देखा जाए तो कांग्रेस के अंतर्गत बूटा सिंह के बाद कोई भी कांग्रेसी उम्मीदवार जालोर सिरोही लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाया है। इसी को लेकर पार्टी इस बार मजबूत दावेदार के साथ मैदान में उतरेगी।
मगर इस बार 2024 लोकसभा के अंतर्गत वैभव गहलोत का नाम चर्चाओं में है, संभावनाएं जताई जारी है कि इस बार 2024 लोकसभा चुनाव के अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को जालौर सिरोही लोकसभा का टिकट देकर लगातार कांग्रेस हार का सिलसिला खत्म करने का प्रयास करेगी।