वैभव गहलोत को जालौर सिरोही लोकसभा से कांग्रेस से बनाया उम्मीदवार

कांग्रेस की लिस्ट हुई जारी, चर्चाओं का दौरा हुआ खत्म, वैभव गहलोत बने जालौर सिरोही लोकसभा के उम्मीदवार

जालोर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी की गई। जिसके अंतर्गत जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को उम्मीदवार बनाया गया।
वैसे देखा जाए तो कई दिनों से वैभव गहलोत की जालौर सिरोही में सक्रियता के चलते लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने की संभावना जताई जारी थी। आखिरकार लिस्ट जारी होने के बाद वैभव गहलोत के नाम पर मोहर लगी। इससे पूर्व वैभव गहलोत में जोधपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

जालोर के दौरे पर थे, जब हुई घोषणा :

वैभव गहलोत जब जालौर के दौरे पर थे, जब ही टिकट की घोषणा हुई। इस दौरान वह क्षेत्र के लोगों से भी मिले और उन्हें विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में अच्छे विकास के आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह पर वैभव गहलोत को जालौर सिरोही लोकसभा से टिकट मिलने पर स्वागत भी किया।

कांग्रेस की लगातार चौथी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को दिया टिकट :

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की लिस्ट जारी करते हुए जालौर सिरोही लोकसभा पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को टिकट दिया।
वैसे देखा जाए तो जालौर सिरोही लोकसभा में लगातार चार बार कांग्रेस हार चुकी है, वहीं भारतीय जनता पार्टी यहां पर अपना गढ़ बन चुकी है और लगातार पिछले चार चुनाव जीत चुकी है।
जिसमें सुशीला बंगारू उसके बाद देवीजी पटेल लगातार 15 साल तक भारतीय जनता पार्टी की जीत का दबदबा रख रहे हैं। वही बात करें कांग्रेस की तो 2004 से लगातार कांग्रेस इस सीट पर हारती हुई नजर आ रही है। जिसमें कई बार टिकट में भी परिवर्तन किया गया फिर भी परिणाम नकारात्मक ही सामने आए, अब पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत को मौका दिया गया है।

Leave a Comment