जोधपुर लोकसभा चुनाव में दो राजपूत नेता आमने-सामने, भाजपा चाहेगी गहलोत के गढ़ में लगातार तीसरी जीत

भारतीय जनता पार्टी जहां पूर्व मुख्यमंत्री के गढ़ में तीसरी जीत लगातार करनी चाहिए तो दूसरी तरफ कांग्रेस इस भाजपा की जीत की सिलसिले को खत्म करना चाहेगा

राजनिति. जोधपुर लोकसभा की बात करें तो 2024 लोकसभा चुनाव के अंतर्गत भाजपा व कांग्रेस ने इस बार दो राजपूत समाज से आने वाले दिग्गजों को टिकट दिया है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरे साल गजेंद्र सिंह शेखावत को एक बार फिर मौका दिया है।

लोकसभा चुनाव लड़ने का जहां पर देखा जाए तो गजेंद्र सिंह लगातार दो चुनाव जोधपुर लोकसभा में जीते हुए आ रहे हैं। वहीं लगातार हार के चलते हर वर्ष कांग्रेस उम्मीदवारों का चेहरा बदलती हुई आ रही है। मगर उन्हें जीत की कामयाबी नहीं मिल रही है। इसी के साथ उन्होंने इस बार भी 2024 लोकसभा चुनाव के अंतर्गत कांग्रेस की ओर से करण सिंह को टिकट देकर मैदान में उतारा है।

भाजपा का गहलोत के गढ़ में दबदबा :

देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी जोधपुर लोकसभा के अंतर्गत 2014 व 2019 में लगातार 10 साल से जीत दर्ज करती हुई आ रही है। दोनों बार भारतीय जनता पार्टी से गजेंद्र सिंह शेखावत को मौका दिया और गजेंद्र सिंह शेखावत ने मौके पर खरे उतरते हुए पार्टी को जीत दिलाई। जहां पर 2014 में गजेंद्र सिंह शेखावत चंद्रेश कुमारी को हराया तो 2019 में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को हराकर जीत हासिल की और इस बार गजेंद्र सिंह शेखावत भी अपनी हैट्रिक पूरी करने के लिए 2024 लोकसभा चुनाव में उतरेंगे।

देखा जाए तो जोधपुर लोकसभा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गढ़ है, उसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी लगातार 10 साल से या अपना दबदबा कायम रखा हुआ है।

कौन होगा जोधपुर का अगला सांसद :

2024 लोकसभा चुनाव की तारीख तय हो चुकी है और इसी के साथ राजनीतिक गलियों में चर्चा तेज हो चुकी है कि इस बार लोकसभा में कौन जोधपुर लोकसभा का ताज पहनेगा और कौन सांसद बनेगा।

इस को लेकर कई चर्चाएं हो रही है जहां लगातार गजेंद्र सिंह शेखावत मोदी लहर के साथ अपनी जीत का दबदबा बनाए रखे हुए हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस इस जीत के सिलसिले को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है।

मगर अब देखने वाली बात यह होगी कि 4 जून को ही इसका परिणाम सामने आ पाएगा कि कौन जोधपुर का अगला सांसद बन पाएगा।

Leave a Comment