भीनमाल में महालक्ष्मी मंदिर में दो दिवसीय पाटोत्सव संपन्न


39 वें पाटोत्सव में महालक्ष्मी मंदिर पर चढ़ी ध्वजा, बड़ी संख्या में लोगों ने लिया भाग

भीनमाल. स्थानीय शहर में श्रीमाली ब्राह्मण समाज भीनमाल द्वारा महालक्ष्मी मंदिर का 39 वा पाटोत्सव बुधवार को सांय सम्पन्न हुआ।

पाटोत्सव में महालक्ष्मी मंदिर एवं कमलेश्वरी मंदिर पर गाजे बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। अध्यक्ष शेखर व्यास ने बताया कि बुधवार को सुबह समाज द्वारा कमलेश्वरी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई।

जो धोराढाल, बड़ा चौहटा, ब्रह्मपुरी, शालिग्राम अस्पताल, मालनियो का चौहटा, जलवाला चौहटा, पीपली चौक, खारी रोड़ होते हुए महालक्ष्मी मंदिर में ध्वजा चढ़ाते हुए कमलेश्वरी मंदिर पहुंची।

दोनो महालक्ष्मी मंदिर में महाआरती की गई। शोभायात्रा में सभी ने पीताम्बर, धोती एवं महिलाओं ने लाल चुनरी ओढ़कर भाग लिया। रास्ते में श्रीमाली समाज के लोगों द्वारा शीतल पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई।

शोभायात्रा के बाद तीर्थानंद ब्रह्मचारी महाराज का पूजन किया गया। दोपहर में आम सभा एवं चढ़ावे की बोलियां बोली गई। सभा को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष शेखर व्यास ने कहा कि समाज के कार्य में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। समाज सर्वोपरी होता है।

श्रीमाली ब्राह्मण समाज प्रगति की ओर अग्रसर है। कोषाध्यक्ष प्रवीण दवे ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। मंच संचालन रामचंद्र दवे, हनुमान प्रसाद दवे एवं कुलदीप ओझा ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ठाकुर शेखर व्यास , अखिल भारतीय श्रीमाली ब्राह्मण पुष्कर संस्थान के अध्यक्ष विधुशेखर दवे, सचिव भगवती प्रसाद दवे, अंबालाल व्यास, रेवाशंकर, विद्याशंकर बोहरा, रवि ठाकुर, मनीष दवे सहित कई लोग उपस्थित रहे।

दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ सम्पन्न :

भीनमाल में महालक्ष्मी माता का दो दिवसीय पाटोउत्सव संपन्न हुआ। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से श्रीमाली समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।

Leave a Comment