तीसरे दिन भी जालोर के व्यापारी के पुत्र का सुराग नहीं, अपहरण के चलते लोगों में खोफ

अपहरण के मामले को लेकर पुलिस की अलग-अलग साथ टीम की ओर से की जा रही है छानबीन

जालोर. जालौर के ग्रेनाइट व्यापारी के पुत्र के साथ अपहरण। 17 जून को हुआ था अपहरण तीसरे दिन भी नही मिल पाया है सुराग।
देखा जाए तो अब परिवार की परेशानी बेटा घर नहीं लौटने के चलते दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।
अगर हम पूरे घटनाक्रम की बात करें तो 17 जून सोमवार को राजेंद्र मालवीय अपने घर से फैक्ट्री जाते समय अपहरण होना बताया जा रहा है।

राजेंद्र के फोन से उसके पिता के फोन पर 6 लाख की फिरौती की मांग भी की गई उसके साथ ही व्यवसाय में काम आने वाली एक विधि के बारे में भी पूछा गया।

अपहरण कर्ताओं ने बताएं पते पर जब पिता पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला।
जिसके बाद राजेंद्र से कोई संपर्क नहीं हो पाया है। वैसे राजेंद्र की ओर से प्राप्त मैसेज में कुछ ऑडियो मैसेज भी आया था।

जिसमें राजेंद्र की ओर से कहा गया कि पापा मुझे बचा लो यह कह रहे हैं। वैसे कर लो इसके बाद राजेंद्र के पिता की ओर से जालौर पुलिस थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई।

जिसको लेकर पुलिस की ओर से सात टीमों का गठन कर पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

राजेन्द्र की पत्नी व बेटी प्रसव के बाद पहली बार घर लौटे :

राजेंद्र के कुछ दिन पूर्व ही बेटी हुई थी। उसके बाद पहली बार ही उसकी पत्नी व बेटी घर लौटी थी।

मगर राजेंद्र उन्हें नहीं मिल पाया उससे पूर्व ही उसका अपहरण हो गया। अब इस पूरे मामले की क्या हकीकत है, इसको लेकर परिवार सदमे में है।

राजेंद्र के पिता घटना हुई उसी दिन राजेन्द्र की पत्नी वी बेटी को लेने गए थे, जब घर लौटे तो इस घटनाक्रम के बाद भोचके रह गए।

घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चाएं :

ग्रेनाइट व्यवसाय के पुत्र के अपहरण को लेकर देखा जाए तो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

वैसे यह मामला अभी भी उलझा हुआ नजर आ रहा है। इसके अंदर कोई साफ तस्वीर नजर नहीं आ रही है कि आखिरकार ग्रेनाइट व्यापारी के पुत्र का अपहरण क्यों किया गया और किन लोगों ने इसका अपहरण किया इसको लेकर अभी भी कई तरह के सवाल है।
कुछ लोगों की ओर से कहा जा रहा है कि आपसी व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा को लेकर इस तरह का घटनाक्रम हुआ है तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि कई यह सुनियोजित घटना नहीं हो मगर हकीकत देखा जाए तो अभी तक पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जारी है।

पुलिस की ओर से सात टीम बनाकर की जा रही है जांच पड़ताल :

पूरे घटनाक्रम को लेकर अपहरण की वारदात फिरौती मांग में व्यवसाय में पत्थर की चमक लाने की विधि मांगने को लेकर हर पहलू के बारे में पुलिस की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है।
इस पूरे मामले को लेकर जालौर पुलिस की ओर से 7 टीमों का गठन किया गया है।

और इन टीमों की ओर से लगातार पीड़ित राजेंद्र कुमार को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और पूरे मामले का पर्दाफाश करने को लेकर जालौर पुलिस के ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Comment