बड़ी सौगात लूणी-समदड़ी भिलडी रेल मार्ग का दोहरीकरण, रेल मार्ग का दोहरीकरण को कैबिनेट से मजदूरी
जालोर. जालौर जिले को रेल सुविधा को लेकर कई तरह की सौगात मिलने की बढ़िया से रेल मार्ग के दोहरीकरण के साथ ही जालौर भीनमाल रानीवाड़ा को नई ट्रेनों की सौगात मिलने की लोकसभा चुनाव से पहले बढ़िया से जिसको लेकर प्रवासियों की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही है। देखा जाए तो राजस्थान से देश भर के कई राज्यों में प्रवासी लंबे समय से अपने व्यवसाय का कार्य कर रहे हैं उनको आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर वह लंबे समय से जन प्रतिनिधियों को ट्रेन की मांग कर रहे हैं।
लूणी-समदड़ी भिलडी रेल मार्ग का होगा दोहरीकरण :
रेल परिवहन को मिलेगी गति आर्थिक सामाजिक और ग्रामीण गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा 3530 करोड़ खर्च होंगे टैंक किलोमीटर रेल मार्ग का दूरी कारण कार्य अनुमानित लागत 3530. 92 करोड रुपए की लागत से स्वीकृत किया गया है। वर्तमान में लुणी समदड़ी रेल मार्ग पर बहुत अधिक ट्रैफिक रहता है, जिसके कारण मार्ग पर बहुत अधिक व्यस्त होने के कारण नई ट्रेनों का संचालन करने में कठिनाई होती है। लुणी समदड़ी भिलड़ी रेल मार्ग के दोहरीकरण होने से अधिक माल लदान परिवाहनों में मदद मिलेगी तथा इस मार्ग पर भविष्य में डबल स्टैंकं टेन जाना भी संभव होते हुए अहमदाबाद की और जाने के लिए मार्ग पर अधिक यात्री और माल गाड़ियां का संचालन किया जा सकेगा।
ऐसी तरह जयपुर सवाई माधोपुर 131 पॉइंट 27 रूट किलोमीटर वी 152 .77 टैंक किलोमीटर मार्ग का दो में दहरीकरण कार्य अनुमानित लागत 1268.57 करोड रुपए की लागत से स्वीकृत किया गया है। अजमेर चंदेरिया 178.20 रूट किलोमीटर 212.08 टैंक किलोमीटर रेल मार्ग का दूरी कारण कार्य अनुमानित लागत 1813.28 करोड रुपए की लागत से किया गया है। राजस्थान इन तीन महत्वपूर्ण रेल मार्ग के कार्यक्रम को मजदूरी मिलने से क्षेत्र में तीव्र और रेल संचालन की परिकल्पना को गति मिलेगी और यात्रियों का आने वाले समय में अधिक ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध होगी इन मार्गों के दोहरीकरण होने से क्षेत्र में आर्थिक सामाजिक तथा ग्रामीण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और उनके तरह के रोजगार के अवसरों की उत्पत्ति होगी।
फर्स्ट एड की सुविधाएं मिलती है :
प्रतीक्षालय रूम, विश्राम गृह, एसकेलेटर यानी बिजली से चलने वाली सीढिय़ां, इंडक्शन बोर्ड, इनक्वायरी रूम, टेलीफोन सुविधा प्लेटफॉर्म टिकट मशीन, विकलांगों के लिए सुविधा, कुली, रिटारयमेंट रूम, पीने का पानी, सफाई, लाइट सुविधा रेलवे पर मिलेगे। जिले में सभी स्टेशन पर कार्य जारी है और हाईटेक बनेंगे।
नई ट्रेनों के चलने की आस :
देखा जाए तो जिलेवासियों व प्रवासियों को नई ट्रेनों को लेकर काफी आस है इसके अंतर्गत जालौर जिले से दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरु, तमिलनाडु, विजयवाड़ा, अतिरिक्त मुंबई के लिए ओर ट्रेन को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे है। अब यह मांग कब पूरी होगी यह तो वक्त ही बताएगा।
रेल सुविधा होगी सुलभ :
जिले में अब रेलवे सुविधा होगी सुगम, स्टेशन पर आपका नेटवर्क काम नहीं कर रहा है तो रेलवे यात्रियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा भी देता है ताकि आप स्टेशन पर बैठकर अपना जरूरी काम निपटा सके।