साधारण सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, विकास के कार्य समय पर नहीं होने के चलते सदस्यों ने जताई नाराजगी
भीनमाल. भीनमाल पंचायत समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिस पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों की और से आरोप लगाया की समय पर विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं अधिकारी समय समय पर बदल दिए जाते हैं मगर विकास के कार्य नहीं हो रहे हैं।
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक सवेरे 11: 30 बजें शुरु होने थी। लेकिन कोरम के अनुभव में देरी से शुरु हुई बीडीओ मुलेद्र सिंह राठौड़ ने पूर्व बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पर चर्चा के साथ बैठक शुरू की प्रधान किरण भारती ने।
पंचायतयो की समस्याओं को निस्तारण के लिए अधिकारियों से बात कही सदस्यों ने कहां की पिछली साधारण सभा में जल ग्रहण जलदाय विभाग विद्युत पीडब्ल्यूडी की समस्याओं को दर्ज करवाया था।
मगर सात महीने बाद दूसरी साधारण सभा मैं बैठक में वही समस्या जबकि तस बनी हुई है केवल अधिकारी बदले हैं। समस्या वही बनी हुई है कई अधिकारी तो पूर्व साधारण सभा में दर्ज समस्या को लेकर होमवर्क भी कर कर नहीं आए थे।
वे बैठक में एडीएम दौलतराम चौधरी उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा विकास अधिकारी मलेद्र सिंह राठौड़ उप प्रधान वरजू बेबी मौजूद रहे।
कार्यों में देरी सदस्य नाराज़ :
फगोतरा पुनासा सरपंच मैं बतया की पिछली साधारण सभा में राजीव गांधी जल संचय योजना दितीय चरण अंतर्गत विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन के 2022-23 में पंचायत समिति के ग्राम पुनासा फागोतरा सरियाणा दांतिवास के 7904.64 हेक्टेयर क्षेत्र में 1419.91 लाख की लागत से विभिन्न विभागों से संबोधित कार्य को निष्पादन करवाया जाना था।
लेकिन अभी तक टेंडर प्रक्रिया भी नही की है जबकि साधारण सभा में 16 अगस्त 2023 मै सर्वसम्मति अनुमोदन पर गया था।
एडीएम दौलत राम चौधरी ने कहा की आपके विभाग का बड़ा ईशु बना हुआ हैं। जल्द सभी पंचायतों की आ रही समस्या का समाधान करे जुंजाणी भागलभीम रोपसी कोरा सहित कई
पंचायतों पिछड़ी साधारण मैं रखी गई समस्या को दुबारा रखकर सावधान की मांग की।
भागलसेफ्ता सरपंच तलसाराम, थोबाऊ सरपंच संतोष के तहत हो रहे कार्य को समय पर पूरा करवानी का कनेक्शन से वंचित ढाणीयों का सर्वे करवाया कर मशीन में जोड़ने की मांग की भरूडी सरपंच ने कहा हमारी तहसील अभी भी जसवंतपुरा भरूडी सरपंच नानजीराम देवासी ने बताया कि हमारी पंचायत समिति तो भीनमाल हैं।
परीसमन की समस्याएं से परेशान सदस्य :
लेकिन तहसील मुख्यालय जसवंतपुरा हैं इसी कारण केवल साधारण सभा में समस्या रखते हैं लेकिन जसवंतपुरा के अधिकारी नहीं होने के कारण समय का सावधान नहीं हो पाता है। अब हमारा तहसील मुख्यालय भी भीनमाल किया जाए इस मौके सेरणा सरपंच जयदीप सिंह राठौड़ कोटकास्ता सरपंच दाडमी देवी नोहरा सरपंच लक्ष्मी देवी वह पुनासा सरपंच वीरमादेवी सहित कई लोग परिसीमन में जसवंतपुरा की पांच पंचायत को भीनमाल में जोड़ा तहसील जसवंतपुरा ही रही है।
जिसमें भरूडी खानपुर मदरान सेरणा धानसा है लेकिन तहसील कर ली अभी भी जसवंतपुरा है जसवंतपुरा उपखंड कार्यालय के सभी कार्य जसवंतपुरा में ही होते हैं हमारी केवल पंचायत समिति बदलने से हमें दोनों जगह पर जाना पड़ता है पंचायत की समस्या तो भीनमाल पंचायत समिति की साधारण सभा में रखते हैं मगर अधिकारी तो भीनमाल उपखंड के बैठते हैं ऐसे में कोई समस्या का हल नई हो पाता है।