भीनमाल में मुकेश माली के साथ अपहरण का प्रयास 24 घंटे में वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश

अपहरण के प्रयास के मामले को लेकर भीनमाल पुलिस की ओर से सक्रीयता दिखाते हुए इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

भीनमाल. भागल रोड पर एक युवक के साथ कुछ लोगों की ओर से अपहरण का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद भीनमाल पुलिस की ओर से सक्रियता दिखाते हुए महज 10 घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया।


जानकारी के अनुसार एक युवक के साथ कुछ बदमाशों की ओर से अपहरण का प्रयास किया गया इस दौरान पीड़ित मुकेश कुमार की सक्रियता व कुछ लोगों लोगों की ओर से बीच बचाव में आने के चलते वह अपहरण करने में सफल नहीं हो पाए इसी मामले को लेकर देखा जाए तो पुलिस की ओर से इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला :

मुकेश सुन्देशा पुत्र मोहनलाल जाति माली निवासी भागल रोड भीमजी का बेरा के साथ 22 मार्च शुक्रवार को करीबन 8 बजे रात में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिस्टल की नोक पर अपहरण करने की कोशिश कर मारपीट की गई।

तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार :

भीनमाल की विशेष टीम गठित कर प्रकरण को 10 घंटों के भीतर ट्रेस आउट कर अज्ञात मुलजिमानों का नामजद कर मुलजिम बेरसीराम पुत्र पीराराम जाति देवासी उम्र 25 साल निवासी रामपुरा पुलिस थाना करडा जिला सांचोर को कस्बा भीनमाल से दस्तयाब कर उसकी सुचना पर घटना में शरीक मुलजिम हरसनाराम, राहुल उर्फ रूद्रराज, जामताराम व मुलजिम हरसनाराम पुत्र सुजानाराम जाति चौधरी उम्र 48 साल निवासी निम्बावास पुलिस थाना भीनमाल एवं मुलजिम राहुल उर्फ रूद्रराज पुत्र जयन्तिभाई उम्र 35 साल जाति पटेल निवासी घोराराम पुलिस थाना घोराजी जिला राजकोट गुजरात हाल माली छात्रावास के पीछे भीनमाल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल व 01 कारतुस को बरामद किया गया।

क्षेत्र में हो रहा है अपराधो में वृद्धि :

देखा जाए तो क्षेत्र में लगातार अपराधो का ग्राफ बढ़ रहा है। जिसके चलते आम जन में भय साफ देखा जा रहा है, देखा जाए तो लगातार दिनों दीन अपराधो में इजाफा जरुर चिंता का विषय है।

Leave a Comment