जालौर सिरोही लोकसभा पर कांग्रेस के टिकट पर, कई नामों पर चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र सहित टिकट को लेकर कई नामों पर चर्चा, हार के सिलसिले को खत्म करने के लिए कांग्रेस कर रही है मंथन

भीनमाल. जालौर सिरोही लोकसभा की बात करें तो लंबे समय से कांग्रेस को हार का सामना ही करना पड़ा है। इसी को लेकर आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जालौर सिरोही सीट को जीतने के लिए प्रबल दावेदार को टिकट देने का प्रयास कर रही है।
वैसे देखा जाए तो बूटा सिंह के बाद कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार जालौर सिरोही लोकसभा सीट को जीत नही पाया है। लंबे समय से चले आ रहे है, हार के सिलसिले को खत्म करने के लिए जीताऊ उम्मीदवार पर मंथन किया जा रहा है।

इन नामों को लेकर है चर्चा :

देखा जाए तो जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कई दावेदारों के नाम सामने आ रहा है जिसके अतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत, रतन देवासी, डॉ समरजीत सिंह, ऊम सिंह, संयम लोढ़ा, लाल सिंह धानपुर सहित अन्य कई नामों पर चर्चा है।

वैभव का विरोध जिला उपाध्यक्ष बोले घर जाना पड़ेगा :

जालौर सिरोही सीट में पूर्व सीएम अशोक गहलोत व बेटे वैभव गहलोत के चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच विरोध शुरू हो गया है।
यह विरोध जालौर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं लाल सिंह धानपुर ने किया है धानपुर ने शुक्रवार को वरांडा स्थित हनुमान जी मंदिर परिसर में राजपूत समाज के स्नेह मिलन समारोह में पहली बार खुलकर विरोध किया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहां की अब सोने का समय नहीं है अब बाहर निकलने का समय है लोगों में हिम्मत भी नहीं है।
पूर्व सीएम या वैभव गहलोत को टिकट मिल गया तो और कांग्रेस को हार मिलेगी।
आप समर्थन दे देना भाजपा कांग्रेस वाले फिर कोई आए तो मेरा साथ मत छोड़ना आपको केवल एक काम करना है बाहरी को बर्दाश्त नहीं करना है। राठौड ने कहा कि समाज के लोगों को अपने आप के लिए लड़ना होगा इसकी डर से शुरुआत करनी होगी।

सम्मेलन में यह रहे मोजूद :

इस दौरान कांग्रेस नेता सिरोही के पूर्व प्रधान नीति राज सिंह देवड़ा जालौर कांग्रेस प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुंपावत 20 सम्मेलन में मौजूद थे। पूर्व प्रधान बजरंग सिंह राठौड़ ने आर्थिक आधार पर दिए गए वह आरक्षण का सरलीकरण करने की पूरे जोर मांग की।

योगेंद्र सिंह कुंपावत ने कहा ईडब्ल्यूएस का लाभ नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर रमेश भारती महाराज, चंद्रवीर सिंह, राम सिंह, ईश्वर सिंह, भंवर सिंह देलदर, तेजसिंह रसिया वास, रूप सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह राजमल प्रेम सिंह महिलावास, जोग सिंह सारत अमर सिंह कुसलापुरा विक्रम सिंह करनोत खंगार सिंह आकोली आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment