इस बार जालौर सिरोही लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी से लुंबाराम चौधरी तो कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत होंगे आमने-सामने
जालोर. आचार संहिता लगने के साथ लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। जिसके अंतर्गत राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा। जिसमें 19 अप्रैल व 26 अप्रैल को दो चरण में राजस्थान में चुनाव का आयोजन होगा। जिसके अंतर्गत 26 अप्रैल को जालौर सिरोही की लोकसभा सीट पर मतदान होगा जिसको लेकर कई चर्चाएं तेज हो चुकी है।
वैसे देखा जाए तो 15 साल से भाजपा का गढ़ बन चुका। जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र इस बार कांग्रेस की ओर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को मैदान में उतारा है, लगातार कांग्रेस जालौर सिरोही लोकसभा पर हार झेलती हुई आ रही है।
इस सिलसिले को खत्म करने के लिए इस बार कांग्रेस हाई कमान की ओर से जालौर सिरोही लोकसभा सीट पर वैभव गहलोत को मौका दिया है।
राजस्थान में दो चरणों में होने जा रहे हैं चुनाव :
वैसे देखा जाए तो इस बार राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव का आयोजन हो रहा है। जिसके अंतर्गत 19 अप्रैल व 26 अप्रैल को राजस्थान में लोकसभा के चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को श्रीगंगानगर, बीकानेर चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर करौली, धौलपुर, दोसा में चुनाव होंगे।
वही 26 अप्रैल को टोक सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा कोटा, झालावाड़ बारा में लोकसभा के चुनाव आयोजित होंगे।
भाजपा चाहेगा अपनी जीत कायम रखना :
जालौर सिरोही लोकसभा चुनाव की अगर बात करें तो लगातार चार बार 2004 से भारतीय जनता पार्टी जीती हुई आ रही है। इसी को कायम रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जातीय समीकरण को नहीं बिगड़ते हुए चौधरी समाज से आने वाले लुबाराम चौधरी को टिकट दिया। भाजपा ने बाहुल्य जाति को एक बार फिर मौका दिया है।
कांग्रेस को जीत की तलाश, पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को दिया टिकट :
जालौर सिरोही लोकसभा सीट के अगर हम बात करें तो भारतीय जनता पार्टी का यह गढ़ बना हुआ है। जहां भारतीय जनता पार्टी लगातार इस सीट को जीतते हुए आ रही है, देखा जाए तो पिछले चार चुनावों में लगातार भारतीय जनता पार्टी ने यहां पर शानदार जीत दर्ज की है।
सबसे पहले सुशीला बंगारू ने 2004 में उसके बाद लगातार देवजी एम पटेल 15 साल तक सांसद रहे। अब कांग्रेस ने लगातार हार के सिलसिले को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को जालौर सिरोही लोकसभा का टिकट देकर दावेदारी की है। कांग्रेस इस हार के सिलसिले को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए इस बार 2024 लोकसभा चुनाव के अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र को मैदान में उतारा है।