
जालोर- जालोर नगर परिषद उपसभापति अम्बालाल व्यास ने कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन देकर गौरव पथ (भीनमाल बाई पास रोड़) की बदहाल स्थिति जनहित में अविलम्ब सुधरवाकर आम जनता को हो रही असुविधा से निजात दिलवाने की मांग।
अम्बालाल व्यास ने ज्ञापन में बताया की गौरव पथ (भीनमाल बाई पास रोड़) लम्बे समय से बद से बदतर हो गई है, उक्त मार्ग सार्वजनिक निर्माण विभाग के अन्र्तगत है, जिसमें सड़क सहित मुलभूत सुविधाओ का अभाव है।
व्यास ने बताया की पूर्व में रोड़ लाईट के खम्भो को अण्डर ग्राउण्ड लाईन के लिये हटाया गया था, लेकिन आज तक रोड़ लाईट की कोई व्यवस्था नही की गई, जिसके कारण मार्ग पर अन्धेरा रहता है तथा इसी मार्ग के दोनो तरफ मुख्य आवासीय कॉलोनियां होने से कभी कोई अप्रिय घटना की संभावना रहती है।
उन्होने बताया की पूरे मार्ग में सड़क की हालत काफी दयनीय है जिसमे क्षतिग्रस्त होने के साथ बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण पानी का भराव व रोड़ लाईट के अभाव में दुर्घटना की संभावना रहती है, साथ ही इस मार्ग पर पूर्व में बनी नालियो के क्षतिग्रस्त होने से गंदा पानी मार्ग पर बहता है, बरसात के दिनो में नालियो का गंदा पानी कई घरों में भी घुस जाता है।
Leave a Reply