
जालोर : जिले में कोरोना के एक साथ 45 मरीज हुए स्वस्थ
जिले के लिए एक सुखद खबर है लगातार जालोर जिला कोरोना की जंग जीतता जा रहा है. इसी सदर्भ में एक साथ 45 मरीज कोरोना से टिक हो गए. जिन्हें भेसवाड़ा से छुट्टी दे दी गई और उनका चिकित्साकर्मियों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
Leave a Reply