वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनी योजनाओं की दी जानकारी


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार क्षेत्र के पैरा लीगल वोलेंटियर द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

भीनमाल. माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति क्षेत्र के पैरा लीगल वोलेंटियर रेवाराम सेन ने निकटवर्ती गांव जुंजानी के मूलानाडी स्थिति नरेगा कार्यस्थल पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।

शिविर में बताया कि महिलाओं को घर के बढ़े बड़े लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने एवं किस प्रकार से न्याय विभाग एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तथा सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के वृद्धावस्था की जिन्दगी को अच्छा बनाए रखने के लिए संविधान की भावना के मद्देनजर समय- समय पर वृद्ध लोगों के कल्याण हेतु कृत संकल्प होकर विभिन्न योजनाओं का उन्हें अधिकाधिक लाभ पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों सहित कई स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
पीएलवी द्वारा विधिक साक्षरता शिविर में सीनियर सिटीजन हेतु वर्ष 2007 बने कानून के बारे में संक्षिप्त में बताया।
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु नालसा स्कीम, 2016 एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए जा रहे कार्यों की पी एल वी द्वारा जानकारी दी गई एवं महिलाओं के सशक्तिकरण, बाल विवाह रोकथाम के लिए कानून एवं सरकार की वरिष्ठ नागरिकों की कल्याणकारी योजनाओं पर भी शिविर में संक्षेप में जानकारी दी गई।

यह रहे मौजूद :

विधिक जागरूकता शिविर में महिला पी एल वी डिंपल देवी, भावाराम भील, अर्जुनपुरी गोस्वामी, थारू खां सहित काफी संख्या में नरेगा कार्यस्थल की महिलाएं मौजूद रहीं।

Leave a Comment