भीनमाल में महालक्ष्मी माता मंदिर का दो दिवसीय पाटोत्सव का शुभारंभ

श्रीमाली ब्राह्मण समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी माता मंदिर का दो दिवसीय 39 वे पाटोत्सव का शुभारंभ

भीनमाल. स्थानीय शहर के सदर बाजार स्थित महालक्ष्मी माता मंदिर का दो दिवसीय पाटोत्सव का शुभारंभ हुआ।

श्रीमाली ब्राह्मण समाज की कुलदेवी महालक्ष्मी माता मंदिर का दो दिवसीय 39 वे पाटोत्सव के प्रथम दिन मंगलवार को महालक्ष्मी मंदिर सदर बाजार व कमलेश्वरी मंदिर धोराढाल में श्री यज्ञ का आयोजन हुआ।

वामनाथ महादेव मंदिर बगीची में धारात्मक लघु रुद्र का भी विविध मंत्रोच्चारण आयोजन हुआ, वही शाम 4:00 बजे भद्रशुक्त मंत्रोच्चारण के साथ आमसभा, लाभार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित की शुरुआत व शाम भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ।

अंतिम दिन होगे यह कार्यक्रम :

बुधवार को पाटोत्सव के दूसरे दिन सुबह विभिन्न मार्गों होते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शुभ मुहूर्त लाभार्थी परिवार द्वारा मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी शाम को चढ़ावे की बोलिया सहित महाप्रसादी का आयोजन होगा।

कार्यक्रम को लेकर बड़ी संख्या में राजस्थान सहित अन्य राज्यों से श्रीमाली ब्राह्मण समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह :

श्रीमाली ब्राह्मण समाज के समाज बंधुओ की ओर से बढ़ चढ़कर भाग लिया जा रहा है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में जगह जगह से समाज के लोग दो दिवसीय कार्यक्रम में लोग पहुचे है।

भीनमाल व महालक्ष्मी मंदिर का इतिहास भीनमाल से गहरा रहा है। भीनमाल को मां लक्ष्मी का गढ़ कहा जाता है। इसी को लेकर कई मान्यताएं है, जिसको लेकर भीनमाल आस्था का केंद्र है।

Leave a Comment