
पूर्व पालिकाध्यक्ष ने सुनी मन की बात, पीएम ने सामूहिक प्रयासों की सरहाना
पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी ने अपने निवास स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में संबोधन को परिवार के साथ सुना। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम से देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन में हो रहे परिवर्तनों का ज़िक्र किया।प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। हमारी जनसंख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज्यादा है, फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फ़ैल सका, जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला।देश के सभी इलाकों से महिला Self Help Group के परिश्रम की भी अनगिनत कहानियां इन दिनों हमारे सामने आ रही हैं। गांवों, कस्बों में, हमारी बहनें-बेटियां, हर दिन मास्क बना रही हैं। तमाम सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में इनका सहयोग कर रही हैं।हमारे देश में कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जो कठिनाई में ना हो, परेशानी में ना हो और इस संकट की सबसे बड़ी चोट अगर किसी पर पड़ी है, तो हमारे गरीब, मजदूर, श्रमिक वर्ग पर पड़ी है।
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब हवाई यात्रा, उद्योग आदि पुनः प्रारंभ हो रहे हैं तब हमें 2 गज की दूरी और मास्क जैसी सावधानियों को भूलना नहीं है।
Leave a Reply