पूर्व सीएम बोले सांचोर ने सपने में भी नहीं सोचा था जिला बनेगा, जिसका हक छीना भीनमाल वह भी वैभव के लोकसभा में

वैभव के नामांकन में पूर्व सीएम ने गिनाए लोकसभा क्षेत्र में किए कामों को, एक बार फिर भूले भीनमाल की जनता को 3 महीने तक सड़को पर बैठ कर किया था सीएम का इंतजार

जालोर. कांग्रेस से जालोर सिरोही लोकसभा प्रत्याक्षी वैभव गहलोत ने बुधवार को पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, भीनमाल विधायक समरजित सिंह कांग्रेसी दिग्गजों के साथ पहुच कर निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया।

वैसे देखा जाए तो भाजपा से लुबाराम चौधरी, कांग्रेस से वैभव गहलोत व बसपा से लाल सिंह जालोर सिरोही लोकसभा सीट से मैदान में है।

पूर्व सीएम गहलोत ने किया क्षेत्र के लोगों से वादा :

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा की जोधपुर में मेरे कार्यकाल में बहुत विकास हुआ ही है यह आप भी जानते हो। आने वाले समय में आप वैभव का साथ दो, हम जालोर सिरोही के लिए कभी पिछे नहीं हटेंगे, ओर उन्होने कहा की हमेशा इस क्षेत्र के लिए दरवाजे खुले रहेंगे।
गहलोत ने कहा की वैभव में काम करने की क्षमता है, युवा है अगर मौका मिला तो क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होगे।

पूर्व सीएम ने किया नए जिले का जिक्र :

जहा एक तरफ साचौर को अशोक गहलोत ने जिला बनाया तो दुसरी तरफ भीनमाल की लंबे समय से मांग थी जिला बनाने की जिसके चलते भीनमाल की जनता 3 महीने तक सड़कों पर भी बैठी थी। वैसे देखा जाए तो वैभव के लिए सकारात्मक से लेकर नकारात्मक पहलु भी है, भीनमाल क्षेत्र जो विवादो में रहा वह भी वैभव के लोकसभा क्षेत्र में आएगा। अब जनता क्या तय करती है वह आने वाला समय ही बताएगा।

आंकड़ों में भाजपा का गढ़ जालोर सिरोही लोकसभा :

वैसे जालौर सिरोही लोकसभा सीट की अगर बात करें तो कांग्रेस से 1999 में सरदार बूटा सिंह की जीत के बाद कोई भी कांग्रेसी उम्मीदवार जालौर सिरोही लोकसभा चुनाव जीत नहीं पाया है। अगर हम आगामी लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा एक बार फिर जालौर सिरोही क्षेत्र में आंकड़ों के हिसाब से मजबूत साबित हो रही है क्योंकि लगातार मोदी लहर के चलते भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मजबूत ही से लगातार चुनाव जीतते हुए आ रहे हैं वैसे देखा जाए तो लगातार 15 साल से देव जी एम पटेल सांसद के पद पर आसीन है।

वही वर्तमान समय की बात करे तो कुछ समय पहले जिला विवाद को लेकर लोग कई महीनों तक भीनमाल की जनता सड़को पर थी। वही सीएम उनकी सुध लेने नहीं आए थे, ओर अब उसी क्षेत्र के लिए वैभव के जीत की आशा कर रहे है। अब जिला विषय पर विवादित भीनमाल क्षेत्र भी वैभव के लोकसभा क्षेत्र में आएगा।

यह रहे मौजूद :

नामांकन सभा में सुखराम विश्नोई, रतन देवासी, समरजीत सिंह, सालेह मोहम्मद, अश्क अली टाक, शांति धारीवाल, करण सिंह, धर्मेंद्रसिंह राठौड़, पुखराज पाराशर, आबूरोड के हरीश चौधरी, हेमसिंह, अभिषेक चौधरी, सवाराम पटेल, सरोज चौधरी, रमिला, मोतीराम कोली, उमसिंह, आनंद जोशी, भंवरलाल मेघवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन योगेंद्रसिंह कुम्पावत ने किया।

Leave a Comment