जेरण में दुदेश्वर महादेव मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव संपन्न

जेरण में गीता बहन ने एक से बढ़कर एक दी प्रस्तुति, प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया

भीनमाल. दूदेश्वर महादेव मंदिर जीर्णोद्धार व रामचंद्र मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का प्रथम वार्षिक उत्सव ध्वजारोहण समारोह दो दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गुजरात की प्रसिद्ध गायिका गीता बहन रबारी की ओर से प्रस्तुतियां दी गई।


साथी कलाकर नरपत देवासी बालोतरा व मंच संचालक मीठालाल जागीड की ओर से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई।
शनिवार को ध्वजारोहण व भोजन प्रसादी का अयोजन किया गया। इसके साथ ही जेरण में दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटे।

भजन संध्या में झूमे श्रोता :

जेरण दूधेश्वर महादेव मंदिर में दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत गीताबेन रबारी गुजरात की सुप्रसिद्ध कलाकार की ओर से एक से बढ़कर एक प्रस्तुती देकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

गीता बहन की ओर से भजन संध्या में मारा दूधेश्वर महादेव की घणी खम्मा रे…, खीमज माता भीनमाल वाली…, तेरे नाम का सहारा…, समेत विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देकर देर रात तक सम बांदा।



वहीं मंच संचालक मीठालाल जांगिड़ ने शेरों शायरियों व चुटकुले के माध्यम से मनोरंजन किया।

इस दौरान भजन संध्या में महंत पारसराम महाराज, महादेव गिरी महाराज, भादू महंत शिवगिरी महाराज, जालौर से आनंदनाथ महाराज, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी सहित बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे।

Leave a Comment