बंदियों को विधिक सेवाएं सुनिश्चिता एवं जेल में दी जाने वाली दैनिक सुविधाओं को लेकर आकस्मिक निरीक्षण

कारागृह का औचक निरीक्षण किया, कैदियों को विभिन्न जानकारी दी


स्थानीय उपकारागार में निर्देशानुसार ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट मदन सिंह चौधरी द्वारा कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। मजिस्ट्रेट ने उप कारापाल मेहबूब अली से निरीक्षण के वक्त बंद 51 कैदियों को विधिक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर प्रश्न, अपराध संबंधी जानकारियों एवं जेल द्वारा कैदियों को उपलब्ध कराई जाने वाली दैनिक सुविधाओं के बारे में संक्षिप्त में जानकारी ली।

तथा अन्य जैसे न्यायालयों से बेल आदेश होने पर नियमानुसार बंदियों के अनभिज्ञ होने से कैदी बंद रहने, किसी बंदी का अभिभाषण नहीं होंने इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई।

किसी बंदी की समस्याओं के बारे में जिन कैदियों के बारे में सब- जेलर द्वारा ध्यान में लाया गया, से उनके कानूनी प्रश्न को सुना गया एवं उप कारापाल को नियमित मासिक निरीक्षण के विषय पर किसी प्रकार की जेल में बंद कैदियों की नियमानुसार उचित समस्या को कार्यालय अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में अग्रेषित करने के निर्देश दिए गए।

सुविधाओं की सुनिश्चिता पर नियमित मोनिटरिंग एवं यथोचित कार्यवाही अमल में लाई जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा दैनिक सुविधाओं को लेकर जेल मैन्युअल अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। वक्त निरीक्षण कारागृह ड्यूटी पर तैनात स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Comment