
कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक समरजीत सिंह ने भीनमाल नगर पालिका के पार्षदगणों के साथ जलदाय विभाग अधिशाषी अभियंता के.सी सिंगारिया से मिलकर शहर में चल रही पेयजल संबधित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया.
साथ ही जलदाय विभाग द्वारा शहर में चल रही नवीन परियोजनाओं की जानकारी ली और आवश्यक सुझाव भी दिए.
जिन वार्डो में पानी की समस्या ज्यादा है वहा टेंकरो द्वारा पानी आपूर्ति ठेकेदार के द्वारा की जा रही है अगर किसी वार्ड में पानी टेंकर नही पहुच रहा है वहा के पार्षद महोदय ठेकेदार से संपर्क करे ..
Leave a Reply