टैक्सी चालक की मौत न्याय की मांग, बड़ी संख्या में टैक्सी चालक पहुंचे उपखंड कार्यालय

3 दिन पूर्व लावारिस हालत में मिले टैक्सी चालक के शव के बाद न्याय की मांग की जारी है, इसी को लेकर परिवार की ओर से अभी तक दाग संस्कार भी नहीं किया गया है

भीनमाल. भीनमाल निवासी एक टैक्सी चालक का सब 30 मार्च को लावारिस हालत में रात्रि को सड़क किनारे मिलने पर देखा जाए तो क्षेत्र भर में अफरा तफरी मच गई जिसके बाद कई तरीके के सवाल या निशान इस घटनाक्रम को उठाए जा रहे हैं इसी क्रम में परिवारजन की मांग है कि यह कोई दुर्घटना नहीं है।
यह हत्या है इसको लेकर परिवार न्याय की मांग कर रहा है इसी को लेकर मंगलवार को भीनमाल टैक्सी यूनियन की चालक व मृतक के परिवार भीनमाल उपखंड कार्यालय टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष शेखर व्यास के नेतृत्व में पहुंचे इस दौरान उन्होंने जालौर एसपी के नाम ज्ञापन सौप कर मांग की गई कि इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जाए।

क्या है घटनाक्रम :

राजू सिंह पुत्र प्रताप सिंह भीनमाल निवासी टैक्सी चालक यह 30 मार्च को रात्रि 8:00 बजे भीनमाल से सवारी लेकर पाथेड़ी छोड़ने के लिए गया था जिसके बाद सूचना मिलने पर पाथेड़ी से लौटते समय पादरा नदी के पास उसका लावारिस हालत में शव रात्रि में मिलना बताया गया।

इसी मामले को लेकर परिवारजन की मांग है कि इसको लेकर पुलिस की ओर से मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर परिवारजन में भी काफी रस है उन्होंने इसी रोज के चलते अभी तक सब का अंतिम संस्कार भी नहीं किया है उनकी मांग है कि पुलिस की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

मामले को लेकर उठ रहे ही है कही सवाल :

वैसे इस पूरी घटनाक्रम की बात करें तो कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसके अंतर्गत मृतक ने घटनाक्रम से पूर्व कई अपने टैक्सी साथियों को फोन भी किया था मगर देर रात होने के चलते वह सो गए थे और कोई भी फोन नहीं उठा सका एक बड़ा सवाल यह भी है कि आखिरकार उसने इतनी देर रात फोन क्यू किया।

वहीं उनके साथियों का कहना है कि कान को काटा गया है आखिरकार अगर कोई दुर्घटना है तो कान का काटना असंभव है इसको लेकर इस तरह के कई सवाल जो मृतक के मृत्यु के बाद यह सवाल छोड़ गए हैं वैसे देखा जाए तो लगातार टैक्सी चालकों और परिवारजन की ओर से पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग की जारी है।

Leave a Comment