गोस्वामी युवा टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 55 यूनिट हुआ रक्त दान

गोस्वामी युवा टीम द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, अयोध्या प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हुआ शिविर का आयोजन

भीनमाल. रक्तदान को लेकर युवाओं व लोगों को प्रेरित करने के लिए समय-समय पर शिविर का आयोजन शहर गांव हर जगह किया जाता है यह एक सामाजिक सर्वोपरि कार्य है जिसको लेकर गोस्वामी युवा टीम की ओर से समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। गोस्वामी युवा टीम व 36 कौम के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रभु श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में उपलक्ष में आयोजित किया गया ।

इस दौरान पुलिस उपधीक्षक हिम्मत सिंह चारण ने रक्तदान टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी एंव अन्य लोगो को भी ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित करने को लेकर प्रेरित किया।भाजपा प्रदेश मंत्री सांवलाराम देवासी ने कहा कि रक्तदान महादान है एवं आपके द्वारा दिया गया रक्तदान एक जिंदगी को बचाता है इसलिए रक्तदान हर किसी को करना चाहिए। देवासी ने कहा कि पहले भीनमाल शहर में ब्लड बैंक नहीं थी इसलिए लोगों को गुजरात से रक्त लाना पड़ता था पर आप भीनमाल में दो जगह ब्लड बैंक बन गया है इसलिए अब लोगों को बढ़ चढ़कर रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को रकदार मिल सके

गोस्वमी युवा टीम संचालक रमेश भारती ने बताया कि यह शिविर भगवान श्रीराम के मंदिर की प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रखा गया । जिसमें राजकीय अस्पताल प्रभारी एम एम जागिंड, डॉ बाबुलाल चौधरी, डाॅ अक्षय बोहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी, थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के आतिथ्य में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।

ये रही सहयोगी संस्था

रक्तदान को लेकर समय-समय पर सामाजिक संस्थाओं की ओर से शिविर का आयोजन कर मरीजों की मदद के लिए यह कार्य किया जाता है। यूथ फ़ॉर नेशन, हितकारी सेवा संगठन, श्री राम सेना, गोस्वमी सेवा समिति, क्षेमंकरी टाइगर फ़ोर्स, सनातन संस्कृति जाग्रति मंच, भगतसिंह सेना, किंग सेना, वाराह फाउंडेशन, अरिहंत रक्त सारथी, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मरुधर ब्लड बैंक ।

55 युनिट हुआ रक्त दान

गोस्वामी युवा टीम के सहयोग से 55 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ। जिसमें गोस्वामी युवा टीम से रमेशपूरी दासपा, नारायण भारती, सुमेर भारती, मनीषपूरी, इन्दरपूरी, चंदनपूरी, गंगागिरी, जगदीशगिरी जूनीवाली, प्रकाशपूरी, मोहबपूरी दासपा, सज्जन भारती, दिलीप भारती, रमेश फुलवरिया, मोमेंट के भामाशाह नारायण भारती, कोना भारती, पोस्टर के भामाशाह मुकेश वन, इन्दर वन जुंजानी, सर्टिफीकेट के भामाशाह गोविन्द भारती, फुला भारती बालवाड़ा सहित कई लोगों ने अपनी सेवा देकर रक्त दान शिविर को सफल बनाने के लिए कार्य किया । आयोजक टीम द्वारा रक्त दान शिविर के अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर उनका बहुमान किया गया ।

Leave a Comment