प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन समाज में शिक्षा को बढ़ाने को लेकर किया आह्वान, 150 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
भीनमाल. श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज छात्रावास संस्थान भीनमाल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सप्तम् प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय छात्रावास परिसर भीनमाल मे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन संत तृप्तात्मानंद गिरीजी महाराज ,संत दुर्गानंद गिरीजी महाराज अमृत कुमार दैया रमेश कमार चावडा़ बंशीलाल परमार डाॅ भरत कुमार खेताराम मकवाणा मोहनलाल गोयल हीरालाल पडियार भैराराम मकवाणा हरीश परमार एवं भामाशाहों का साफा दुपट्टा गुलाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
मंचस्थ महानुभावों ने शिक्षा संस्कार समाज विकास कुप्रथा कुरीतियों को मिटाने नशामुक्त समाज बनाने एवं बेटी बचाओं बेटी पढा़ओं आदि के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
150 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान :
इस अवसर पर 150 की संख्या में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह एवं काॅलेज बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा दशमी एवं द्वादशी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र वर्ग एवं छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को स्वर्ण पदक एवं इसके बाद में वरियता क्रम से पांच स्थान प्राप्त करे वालों को रजत पदक प्रदान किया गया। राजकीय सेवा में नव चयनीत ग्यारह जनों को साफा दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। आगामी अष्टम् प्रतिभा सम्मान समारोह को आयोजित करने हेतु विभिन्न चढा़वों की बोलियां भी बोली गयी। इस हेतु उपस्थित जनों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर बगदारम, सांवलाराम, लाखाराम, विनाराम, उत्तम चंद, दीपाराम, जबराराम, किशनलाल, दिनेश कुमार कृष्णकुमार, सुरेशकुमार, भैराराम, धेवरचंद बाबुलाल नागजीराम डायाराम वचनाराम महेन्द कुमार शंकराराम अशोक कुमार गोपाराम पारसाराम तेजाराम रूपचंद प्रवीणकुमार भंवरलाल अर्जुनराम जोधाराम माधाराम पुखराज हरचंदराम हितेशकुमार गोविंद सोलंकी रोमजीराम पदमाराम हितेश कुमार संजय कुमार रेवाराम सावलाराम कालुराम राज कुमार रतनलाल चूनाराम सहित पन्द्रह सौ की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम एवं मंच का संचालन कपूरा राम परमार एवं उत्तम चंद सोलंकी ने किया।