महाकवि माघ महोत्सव 2024 कार्यक्रम 24 व 25 फरवरी द्वि दिवसीय आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन होगा।
भीनमाल. भारत वर्ष के महाकवि माघ महोत्सव का आयोजन भीनमाल में महाकवि माघ विकास संस्थान, अंबिका शिक्षा समिति, नगर पालिका मंडल व नगर वासियों के आत्मीय सहयोग से द्वि दिवसीय माघ महोत्सव 23 व 24 फ़रवरी को आयोजित किया जा रहा है। 23 फरवरी प्रातः 6 बजे नेहरू पार्क माघ कॉलोनी में विश्व कल्याणार्थ प्रार्थना सभा, योग व्यायाम उद्घाटन सत्र के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 11 बजे चमत्कारिक धुना उगमना वास में हरित भीनमाल में श्रम दान, पर्यावरण जागरूकता अभियान पर कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के किशोर माली व नेमलाल ने बताया कि माघ महोत्सव के दिन सुबह प्रातः 7 विश्व कल्याणार्थ मेधा वृद्धि यज्ञ का आयोजन, माघ महापूजन, सुबह 9,30 नगर परिक्रमा का आयोजन होगा। उसी दिन मनोकामना सिद्ध सालासर बालाजी मंदिर परिसर में स्वच्छता सत्र का आयोजन गोपाल चंद्र जीनगर के नेतृत्व में होगा। वही संध्या पर माघ की प्रासंगिकता, स्मृति पर दीपदान का कार्यक्रम होगा।
महोत्सव को लेकर बैठक का हुआ अयोजन :
महेश्वर महादेव मंदिर परिसर में कार्यक्रम को लेकर बैठक में गोपाल चंद्र जीनगर, नेमलाल,जबराराम भाटी,डॉक्टर घनश्याम व्यास,जब्बार खा कादरी,किशोर माली,मनीष दवे,अमृत कुमार मीठालाल वैष्णव सहित माघ प्रेमी बंधु उपस्थित रहे l
महाकविमाघ की नगरी ही है भीनमाल :
कवि माघ की नगरी भीनमाल है, जिसको लेकर माघ महोत्सव का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा। जिसके दौरान इस वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। माघ कवि दानवीर भी थे जिसको लेकर भी आज भी उन्हें याद किया जाता है।
विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन :
माघ महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भीनमाल में किया जाएगा। इसको लेकर विश्व कल्याणार्थ प्रार्थना सभा, योग व्यायाम, श्रम दान, पर्यावरण जागरूकता अभियान, विश्व कल्याणार्थ मेधा वृद्धि यज्ञ का आयोजन, माघ महापूजन, नगर परिक्रमा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का अयोजन किया जायेगा।