रानीवाड़ा पुलिस पर तीन युवकों की पिटाई का आरोप, युवकों ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप

रानीवाड़ा पुलिसकर्मियों ने सोनी समाज के तीन युवकों को बेरहमी से मारपीट करने को लेकर उनके खिलाफ कार्यवाही करने पर सोनी समाज के लोगो ने सोपा ज्ञापन

रानीवाड़ा. पुलिस ने तीन युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसके अन्तर्गत सोनी समाज की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया। स्वर्णकार सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि हमारे समाज का सदस्य भरत सोनी, धीरज सोनी और पंचम सोनी के साथ रानीवाड़ा बायपास रोड पर खड़ा था उसे दौरान पुलिस की ओर से उनको वहां खड़ा रहने से मना किया तब यह तीनों लोग मोटरसाइकिल से भीनमाल की तरफ रवाना हो गए जहां पुलिस गाड़ी ने ओवरटेक कर इन नीचे गिरा कर जबरन थाने ले जाया गया, जा उनकी तीनों के साथ कांस्टेबल वजाराम, कांस्टेबल रमेश व भेराराम ने बारी-बारी से भारी पिटाई की गई। जिसे सोनी समाज में भारी रोष व्याप्त है। अगर उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे।

यह रहे मौजूद :

इस मौके अशोक सोनी, कांतिलाल, हंसराज, पारस सांचौर, दिलीप दामन, नरेश, दिनेश, श्रवण, गोविंद, प्रकाश नरसाना, हितेश, भरत पालीवाल, राजेश पंथेड़ी, जितेंद्र सांचौर, पंचम, धीरज, अरविंद, महेश, दीपक, जीतू, मनीष सहित कई सोनी समाज के लोग उपस्थित रहे।

पुलिस पर युवकों ने लगाए गंभीर आरोप :

पीड़ित युवकों की ओर से रानीवाड़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की ओर से गलत बर्ताव कर उन्हें गलत तरीके से पकड़ कर उन्हें उनके साथ अनियमित तौर पर मारपीट की गई है। जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गए और उनका कहना है कि पुलिस महकमा इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

Leave a Comment