10 से लेकर 14 मई तक सांचौर में पांच दिवसीय हनुमान कथा व दिव्या दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री मौजूद रहेंगे
साचोर. बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री 10 में से 14 में तक पांच दिवसीय अनुमान कथा व दिव्या दरबार सांचौर में आयोजित होगा, इसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह है। कुछ दिन पूर्व सांचौर के समीप भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर के प्रथम वर्ष गांठ पर बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री एक दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया था, इस दौरान बड़ी संख्या में लोग की भीड़ देखने के लिए उमड़ी थी।
पांच दिन तक संत व साधुओं का रहेगा सानिध्य :
सांचौर में आयोजित होने वाले हनुमान कथा व दिव्य दरबार को लेकर पांच दिन तक सांचौर में संत व साधुओं का सानिध्य रहेगा। कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में भक्तों के साथ संत व साधू मौजूद रहेंगे।
यह करवा रहे है अयोजन :
देखा जाए तो क्षेत्र में लंबे समय से बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार का इंतजार हर कोई कर रहा था, आखिरकार सांचौर में यह कार्यक्रम होने जा रहा है। जिसके चलते भक्तों में काफी उत्साह है वही बाबा के दिव्या दरबार व हनुमान कथा में कहा जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित होगी। यह कार्यक्रम बीरबल बिश्नोई, विट्ठल कृष्ण महाराज, बीरबल पुनिया पार्षद, तुलसीराम तिवारी, गणपत सिंह, दिनेश खिलेरी, गणपत पालड़ी, गणपत दवे, सुरेश खोखर, बबीता, पूनम सीवर, नगाराम राजपुरोहित, धोलाराम व शैतान बिश्नोई की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
समस्याएं लेकर लोग पहुंचते हैं दिव्य दरबार में :
बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के दिव्या दरबार में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। जिसके बाद बागेश्वर धाम की ओर से उसे समस्या का समाधान व आने वाले समय में क्या होगा इसके बारे में बताया जाता है। जिसके चलते लोग अपने आस्था व श्रद्धा से बाबा के समक्ष अपनी बात रखते हैं।