पानी की समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों ने किया अधिकारियों का घेराव

लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्याओं को लेकर भीनमाल शहर में लोगों की ओर से अधिकारियों के पास पहुंचकर उन्हें पानी की समस्याओं को लेकर अवगत कराया

भीनमाल. शहर के वार्ड संख्या 8 व 9 के लोगों ने लंबे समय से चली आ रही पानी की समस्याओं को लेकर वार्ड वासी जल विभाग पहुंचकर अधिकारियों को पानी की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। उधर देखा जाए तो शहर में पानी की समस्या कई वर्षों से चली ही आ रही है मगर ना जनप्रतिनिधियों की ओर से जनता की समस्या का समाधान किया जा रहा है ना ही अधिकारियों की ओर से जनता की समस्या का समाधान किया जा रहा है। जिसके चलते जनता परेशान है वह महंगे दामों में टैंकर मंगवाने के लिए मजबूर है। वैसे देखा जाए तो आम समस्या से भी आज भी भीनमाल जूझता हुआ नजर आ रहा है, जिससे साफ दर्शाता है कि भीनमाल विकास में शून्य है।

पानी की समस्याओं से जूझते वार्ड वासी :

पानी की समस्या को लेकर आए दिन वार्डवासियों को भारी समस्या का सामना करना पडता है। करीब 15 दिन तक पानी नही आने के चलते पानी की कमी के चलते महंगे दामों में टेकर से जरूरते पूरी करनी पड़ती है।

पानी की टकियो के निर्माण में देरी :

देखा जाए तो पानी की निकासी दूर करने के लिए शहर में पानी की टंकियां बनाई जा रही है। जिससे पर्याप्त मात्रा में शहर वासियों को पानी मिल सके मगर उसमें भी पानी की टंकीया बनने में देरी हो रही है। ठेकेदारों की लापरवाही व अधिकारियों के लापरवा पूर्ण रवैये के चलते यह कार्य देरी से चल रहा है। जिसका खामियाजा सीधे तौर पर जनता की जेब पर पड़ रहा है और वह महंगे दामों में टैंकर मंगवा कर अपना काम चला रहे हैं।

शहर के अधिकाश वार्डो का यही हाल :

भीनमाल शहर की अगर हम बात करें तो शहर के अधिकांश वार्डो का यही हाल है। जहां पर पानी की भयंकर समस्या है आमतौर पर देखी जाती है। जिसके चलते लोग काफी परेशान है मगर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते उनके परेशानी का समाधान नहीं हो रहा है। आए दिन शहरवासी धरने के माध्यम से अपना विरोध प्रकट करते हैं।

Leave a Comment