भीनमाल में सत्ता बदली मगर सड़कों का हाल वही बेहाल, जनता परेशान

लंबे समय से भीनमाल में सरकार किसी भी रही हो विधायक कोई भी रहो मगर जनता को हमेशा धोखा ही मिला है देखा जाए तो सड़कों की बदहाली यही दर्शा रही है

भीनमाल. पिछले 15 सालों में लगातार भाजपा के विधायक पूराराम चौधरी भीनमाल से विधायक थे 2023 विधानसभा चुनाव में जनता ने परिवर्तन किया और कांग्रेस के डॉक्टर समरजीत सिंह को भीनमाल की कमान दी मगर धरातल पर देखा जाए तो जनता को वहीं सड़कों पर खड़े अभी भी नजर आ रहे हैं उसमें कोई परिवर्तन नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते देखा जाए तो लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है सड़कों की बदहाली क्षेत्र को पिछड़ा होने का परिणाम दे रहा है। मगर हकीकत देखा जाए तो सुनने वाला कोई नहीं लंबे समय से देखा जाए तो शहर के मुख्य मार्ग की सड़क पूरी तरह टूटी हुई है मगर यह सड़क कब बनेगी कब तैयार होगी इसका कोई पता नहीं है ठेकेदारों की मनमानी अधिकारियों की लापरवाही व जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते भीनमाल क्षेत्र विकास के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ नजर आ रहा है।

जनता ने विधायक बदला मगर सड़कों का हाल वही :

2023 विधानसभा चुनाव में जनता ने अपना फैसला बदला मगर क्षेत्र का हाल वही, देखा जाए तो भीनमाल में विधायक के तौर पर परिवर्तन किया गया इस बार भीनमाल की जनता ने डॉक्टर समरजीत सिंह को विधायक चुना मगर धरातल पर देखा जाए तो आज भी भीनमाल का विकास बदहाली की राह में आज भी बहुत ही पिछड़ा हुआ साबित हो रहा है हकीकत देख तो भीनमाल के मुख्य मार्ग की सड़क भी कई सालों से इस तरह बिक्री है कि जिसका कोई प्रति उत्तर नहीं है जनता इन सड़कों के लिए समय-समय पर सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करती रहती हैं मगर हकीकत देखा जाए तो जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते भीनमाल विकास के क्षेत्र में बहुत ही पिछड़ा हुआ नजर आता है।

शहर के मुख्य मार्ग लंबे समय से पड़े है, बिखरे :

भीनमाल शहर के अगर मुख्य मार्ग की अगर हम बात करें तो पूर्ण तरीके से बिखरे हुए पड़े हैं जगह-जगह पर बड़े-बड़े खड़े व सड़क नहीं होने का परिणाम दर्शा रहे हैं दर्शा रहे हैं आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हकीकत देखा जाए तो मरीज सहित आए दिन इन खड्डो की वजह से आज से हो जाते हैं जिसके चलते लोगों को अपनी जान तक जवानी पड़ती है मगर लापरवाह अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते भीनमाल में यह खेल लंबे समय से चलता हुआ ही आ रहा है।

Leave a Comment