डॉ जोगेंद्र सिंह सिलोर का भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर किया भव्य स्वागत
भीनमाल. डॉ जोगेंद्र सिंह सिलोर के प्रदेश प्रवक्ता भाजपा राजस्थान व सम्भाग सह प्रभारी बनने के बाद प्रथम बार भीनमाल आगमन पर शंकर प्लाजा में साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर डॉ जोगेंद्र सिंह सिलोर ने स्वागत में पधारे सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया एवं डॉ सिलोर ने आगामी लोकसभा में सभी को लगकर भाजपा को विजय बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा की भाजपा राजस्थान में सभी सीटों पर जीत हासिल करे इसके लिए हर कार्यकर्ता को हर संभव प्रयास करना चाहिए।
यह रहे मौजूद :
इस मौके पर रमेश कुमार, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रवीण दवे, महेंद्र सोलंकी, प्रकाश जांगू, अशोक देवासी, चंदनसिंह सोलंकी, विकास सोलंकी, दीपक देवासी, चेनराज पटेल, अशोक राजपुरोहित, धनाराम देवासी, मयंक दवे, विक्रम बंजारा, दीपक सोनगरा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा :
आगामी लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी की ओर से जालौर सिरोही सीट पर लुंबाराम चौधरी के नाम पर मोहर लगा दी है। और इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार प्रसार करना शुरु कर दिया है। इस दौरान सिलोर ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अधिक से अधिक वोट बटोर कर जीत जालोर सिरोही में जीत कायम रखने की बात कही। वैसे लोकसभा चुनाव की बात करे तो 15 सालों से देवजी पटेल भाजपा से जीतते हुए आ रहे है, वही इससे पूर्व सुशीला बंगारू भाजपा से जीत दर्ज की थी, देखा जाए तो जालौर सिरोही लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ बन चुकी है और इसी के साथ मोदी लहर भी कायम है। इस बार पार्टी की ओर से लुंबाराम चौधरी को मौका दिया गया है, वैसे देखा जाए तो सिरोही के किसी निवासी को लोकसभा चुनाव लडने का मौका मिला है। इस पूर्व या तो जालौर जिले के निवासी को मौका मिला या बाहरी नेता को मौका मिला था। वैसे देखा जाए तो इस बार सिरोही के क्षेत्र के लोगों के लिए भी खुशी की बात है कि उनके क्षेत्र से आने वाले निवासी को लोकसभा का टिकट मिला है।