
– भारतीय जनता पार्टी, भीनमाल द्वारा राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत विश्नोई की कथित आत्महत्या प्रकरण की सी.बी.आई जाँच की माँग को लेकर दिया ज्ञापन –
नगर अध्यक्ष महेन्द्र सोलंकी ने बताया की गत सप्ताह रायगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत विश्नोई जैसे नेक, ईमानदार एवं दबंग थानाधिकारी द्वारा आत्महत्या करना अपने आप में एक बहुत बड़ा संदेहास्पद षड्यन्त्र की स्थिती को दर्शाता हे, जिससे समस्त प्रदेश वासियो में भयंकर रोष है एवं हम सब की यही माँग है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष सीबीआई जाँच करवायी जाए, ताकि षड्यंत्रकारियों को बेनक़ाब कर उन पर कठोर कार्यवाही की जाए ।। इस मौक़े पर बद्रीनारायण गॉड, शेखर व्यास, पार्षद प्रवीण एम दवे ,भरत सिंह भोजाणी, जोरावर सिंह राव, सुरेश बंजारा ,हाजी तैय्यब बागवान, सत्तार शाह ,अब्दुल कादिर ,सुरेश बंजारा,साजन बिश्नोई ,विकास सोलंकी, दशरथ दर्जी, शौकत रंगरेज आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply