बीजेपी प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने किया नामांकन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुचे जालोर

नामांकन सभा में भारतीय जनता पार्टी ने दिखाई अपनी ताकत पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र के सामने लुबाराम चौधरी देंगे कड़ी टक्कर

जालोर. लोकसभा चुनाव के अन्तर्गत बीजेपी प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन के दौरान मंत्री के. के बिश्नोई, जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव एवं सिरोही जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार कोठारी रहे मौजूद।
वैसे देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी जालौर सिरोही लोकसभा में अगर आंकड़ों की बात करें तो लगातार 20-25 सालों से अपनी जीत कायम रखे हुए हैं उसी के चलते यह लोकसभा भाजपा का गढ़ बन चुका है।
नामांकन सभा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने लुबाराम चौधरी के नामांकन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी जिसके चलते देखा जाए तो अब जालौर से लोकसभा में पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत के सामने लुंबाराम चौधरी से कड़ी टक्कर है।

भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस ने किए वादों को दिलाया याद :

भजनलाल शर्मा कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहां की जालौर सिरोही के लिए हमेशा कांग्रेस सरकार की ओर से सिर्फ वादे ही किए गए हैं कभी विकास के कार्य नहीं किया वहीं उन्होंने कहा कि भीनमाल में सीवरेज का सपना जरूर दिखाया था मगर हकीकत देखा जाए तो आज भी सीवरेज के लिए एक ईट भी नहीं लगी है।

इसी प्रकार रानीवाड़ा आबू रोड सहित विभिन्न जगह विकास के कार्यों में सिर्फ कांग्रेस की ओर से वादे किए गए हैं और विकास के कार्य नहीं हुए हैं इसको मंच से जनता को याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस सपने दिखा रही है विकास नहीं कर रही है ऐसा कहकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप लुंबाराम चौधरी का साथ दीजिए आने वाला समय जालौर सिरोही के लिए कई विकास के आयाम स्थापित करेगा।

नामांकन में उमड़ा जन सैलाब :

वैसे देखा जाए तो जालौर जिला मुख्यालय से नामांकन किया गया इस दौरान जालौर जिले की जनता के साथ-साथ लुबाराम चौधरी स्थानीय सिरोही के होने के चलते सिरोही से बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे। जिसके चलते देखा जाए तो नामांकन में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमडा।

यह रहे मौजूद :

सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, विधानसभा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद देवजी पटेल, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह, भीनमाल पूर्व विधायक पुराराम चौधरी ,रानीवाडा पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, आहोर विधायक छगनसिंह व सांचोर विधायक जीवाराम सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

कांग्रेस से कल होगा वैभव गहलोत का नामांकन :

जालोर सिरोही लोकसभा से इस बार कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत को मौका दिया गया है। 4 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नामांकन के अंतर्गत मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment