
21 जून अंतररास्ट्रीय योग दिवस पर भीनमाल में ब्रह्मगुप्त योग एवम विज्ञानं सेवा समिति के तत्वाधान में नेहरू बाग में योग का कार्यक्रम हुआ. जिसमें 15 बालिका 25 पुरुष सामिल हुए व्यक्तिगत डिस्टेंच व् फेस मास्क का पालन रखा गया. योग के फायदे के बारे में बताया गया जिसमें वेटेनरी डॉक्टर गिरिधरसिंह सोढा, योग गुरु डॉक्टर श्रवणकुमार मोदी ने विस्तार से योग के फायदे बताये अशोक अग्रवाल ने नेहरू बाग की देखरेख की जिमेदारी ले रखी है. जानकारी दी समिति के अध्य्क्ष भारता राम माली ने धन्यवाद ज्ञापित किया जोरावर सिंह राव ने जोशीला गीत हो जाओ तैयार साथियो सब को सुनाया समिति के मीडिया किशनाराम माली ने फोटोग्राफी की आज 1 घंटे 20 मिनट तक कार्यक्रम चला.

Leave a Reply