जिला विवाद को लेकर एक बार फिर भीनमाल सांचौर चर्चाओ में

अब भजनलाल सरकार की कमेटी तय करेगी भीनमाल सांचौर की किस्मत, एक बार फिर भीनमाल के जिला बनने की मांग तेज

जालोर/सांचौर. राजस्थान में गहलोत सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान राजस्थान को 17 नए जिले दिए थे।
जैसे ही जिलों की घोषणा हुई उसके बाद कई जगह विवाद की स्थितिया पैदा हो गई। जिसके चलते कई क्षेत्रों में आंदोलन हुए।


उसके बाद अब भजनलाल सरकार की ओर से इन 17 जिलों का समीक्षा करने जा रही है। भजनलाल सरकार की ओर से एक कमेटी बनाई गई है। जिसके अंतर्गत इन 17 जिलों की समीक्षा की जाएगी जिसमें कई क्षेत्रों के परिसमन में बदलाव की संभावना है।

यह भी आशंकाएं जताई जा रही है कि राजस्थान में बने नए जिलों में से दो-तीन जिलों में बदलाव भी किया जा सकता है जिसको लेकर लगातार राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से स्थानीय नेताओं की ओर से उपमुख्यमंत्री सहित कमेटी के मेंबर से मिलने का दौर जारी है।

भीनमाल व सांचौर एक बार फिर चर्चाओं में :

वेसे देखा जाए तो गहलोत सरकार की ओर से सांचौर को जिला बनाया गया था और भीनमाल को दरकिनार किया गया था।

जिसको लेकर भीनमाल में कई महीनो तक आंदोलन चला और गहलोत सरकार पर जनता ने आरोप लगाया कि भीनमाल की लंबे समय से मांग थी मगर भीनमाल को दरकिनार कर दिया गया।

जिसके चलते इसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखा गया पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को सबसे कम वोट जालौर सिरोही क्षेत्र की बात करें तो भीनमाल क्षेत्र से मिले।


अब एक बार फिर भाजपा का गढ़ कहा जाने वाला भीनमाल कि आस जरूर जगी है, भजनलाल सरकार भीनमाल को लेकर कुछ ना कुछ रास्ता जरूर निकालेगी।

जिसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है कि भीनमाल जिला बने। दूसरी तरफ सांचौर क्षेत्र वासियों का कहना है कि सांचौर जिला बनने का पूर्ण तरीके से काबिल है इसके लिए सांचौर को भी यथावत रखा जाए। अब देखा जाए तो दोनों को संतुष्ट करने का रास्ता भजनलाल सरकार की ओर से निकालने की आस है।

रानीवाड़ा के वर्तमान व पूर्व विधायक मिले उप मुख्यमंत्री से :

रानीवाड़ा के वर्तमान विधायक रतन देवासी व रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की।


क्षेत्र वासियों की ओर से लंबे समय से मांग की जारी है कि रानीवाड़ा के कुछ क्षेत्रों को जालौर भीनमाल में शामिल किया जाए इसी को लेकर दोनों नेताओं की ओर से जनता की बात राजस्थान के उपमुख्यमंत्री तक पहुंचाई।

वहीं लंबे समय से बागोड़ा क्षेत्र के लोगों को आई परेशानियों को लेकर उन्होंने एक बार फिर बागोड़ा क्षेत्र को जालौर भीनमाल में शामिल करने की बात कही। इसी के साथ भीनमाल को नए जिले की सौगात देने की बात कही।

Leave a Comment