यूथ फॉर नेशन संस्थान की ओर से एक शाम शहिदो के नाम कार्यक्रम आज

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को लेकर तैयारी को दिया अंतिम रूप, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्थान की ओर से से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

यूथ फॉर नेशन संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एक शाम शहीदों के नाम वह रक्त वीरों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आज-

कार्यक्रम को लेकर शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े होर्डिंग बैनर पोस्टर लगाए गए। वही कार्यकर्ताओं में बहुत ही उमंग उत्साह के साथ काम कर रहे हैं।

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम रविवार 14 जनवरी को शाम 6:00 बजे स्थानीय संस्कृत विद्यालय में होगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महेश कुमार फौजी, भीनमाल विधायक डॉक्टर समाजीत सिंह, उपखंड अधिकारी पंकज शर्मा, 1008 महंत श्रीरामपुरी महाराज, नगर पालिका अध्यक्ष विमला सुरेश बोहरा, पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत सिंह, स्वामीनारायण विश्व मंगल गुरुकुल स्वामी निर्मल रूप दास, पंचायत समिति प्रधान किरण भारतीय, भीनमाल बी डी ओ मूल सिंह चंपावत, वारा इंफ्रा लिमिटेड चेयरमैन प्रेम सिंह राव अधिससि अभियंता भरत सिंह देवड़ा, समाजसेवी अमर गहलोत मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में रक्तवीरो का होगा सम्मान

यूथ फाउंडेशन संस्थान की ओर से लंबे समय से रक्तदान को लेकर मोहिम चलाई जा रही है। इसी संदर्भ में कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा। वैसे देखा जाए तो संस्थान की ओर से लंबे समय से एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के माध्यम से रक्त वीरों का सम्मान कर रक्त दाताओं में रक्तदान को लेकर मोहिम चलाई जा रही है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी होगा आयोजन

यूथ फॉर नेशन संस्थान की ओर से आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न विद्यालयों से बच्चे बच्चियों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। देशभक्ति नाटक व नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी।

Leave a Comment