
भीनमाल स्थानीय शालिग्राम मोहल्ले में पिछले दिनों एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव आई थी. उसके बाद प्रशासन ने बच्ची को कौरनटाइन सेंटर में भिजवा कर उपचार चालू किया. पूरे मोहल्ले की सेंपलिंग ली गई जिसमें चिकित्सा विभाग द्वारा घर घर जाकर सैंपलिंग ली वह पुलिसकर्मी होमगार्ड 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे वह नगर पालिका प्रशासन द्वारा मोहल्ले के चारों और बेरी गेट लगाकर पूरे मोहल्ले को सील किया गया. वह कर्फ्यू लगाया गया सैंपलिंग के दौरान पूरे मोहल्ले की रिपोर्ट नेगेटिव आई व उस बच्ची की दूसरी व तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई.

वह बच्ची स्वस्थ होकर अपने घर लौट आई इसी दौरान समस्त मोहल्ले वासी व अशोक सोनी पुनासा के द्वारा चिकित्सा विभाग की टीम, होमगार्ड की टीम बीएलओ की टीम पत्रकार सफाई कर्मी सभी को कोरोना कोविड-19 क्रांति वीरों को भीनमाल तहसीलदार कालूराम प्रजापत के हाथों से प्रस्तुति पत्र पुष्पमाला देकर स्वागत अभिनंदन किया गया. इस दौरान समस्त मोहल्ले वासियों ने ताली बजाकर इन कोरोना योद्धा का सम्मान किया. वह भीनमाल तहसीलदार कालूराम प्रजापत ने लोगों को कोरोना जैसी महामारी बीमारी बचने के उपाय उपचार व सतर्क रहने का आह्वान किया. वह सोशल डिस्टेंस सैनिटाइजर मास्क पहनकर सरकार की गाइड लाइन ओं का पालन किया गया इस कार्यक्रम में गीता प्रसाद शर्मा, अचलेश्वर शर्मा, अमृत लाल शर्मा, जय नारायण जगदीश प्रसाद, रमेश सोनी पुनासा, पारसमल बंजारा बगदाराम बंजारा, वसना राम बंजारा पारसमल व्याख्याता जयंतीलाल सोनी राधाकृष्णन निंबार्क महेंद्र निंबार्क शेखर त्रिवेदी अजय त्रिवेदी नटवरलाल राहुल सोनी इंद्र सोनी कमलेश सोनी फूलचंद सोनी, ललित हौंडा वह मोहल्ले के सैकड़ों माताएं बहने जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
Leave a Reply