
भीनमाल। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड 19 के बचाव के सम्बंध में जन जागृति कार्यक्रम के तहत उपखण्ड व नगर पालिका प्रशासन भीनमाल द्वारा तहसीलदार कालूराम कुम्हार, अधिशाषी अधिकारी प्रतापसिंह भाटी, सीबीईओ सचिनानंद शर्मा के नेतृत्व में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में अधिकारी व कर्मचारियों ने तख्ती पर सन्देश लिख कर शहर वासियों को कोरोना के बचाव व कोरोना के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। जागरूकता रैली उपखण्ड कार्यालय से प्रारंभ होकर माघ चौक, महावीर सर्किल, हाईस्कूल, पीपली चौक से होते हुए पुनः उपखण्ड कार्यालय परिसर में पहुची। रैली के समापन पर कालूराम कुम्हार तहसीलदार ने सभी कर्मचारियों को कोरोना के बचाव हेतु जागरूक रहने व आम नागरिकों को भी कोरोना से जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर कार्यवाहक नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सेन, राजस्व लेखाकार प्रवीण खत्री, वरिष्ठ सहायक सुरेश बिश्नोई, सफाई निरीक्षक संजय जोशी, महिपाल सिंह,कनिष्ठ सहायक रमेश कंसारा, भंवर सिंह, भोमाराम जीनगर, जगदीश पुनिया, अशोक प्रजापत, मदनलाल पुरोहित, खुमाराम जाट, हाफुराम बिश्नोई, किशोर सांखला, पार्षद जयसिंग राव, मनोहरसिंह राजपुरोहित, मुकेश शर्मा, अमित कुमार नागर, कमलेश कुमार, शारुख खान, राजेश सहित कई कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply