सेवड़ी में व्यवसायिक मेले का आयोजन, छात्र व छात्राओ ने लिया उत्साह पूर्वक लिया भाग 

छात्र व छात्राओं की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग, समय समय पर विकास के लिए कार्यक्रमों का अयोजन किया जाता है

भीनमाल. निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ी में व्यवसायिक शिक्षा मेले का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को एक्सपोजर टू वोकेशनल एजुकेशन के साथ साथ बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस मेले का आयोजन किया गया! बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल्स, चार्ट, ओर खानपान की वस्तुओं की स्टॉल लगाए गए। व्यवसायिक शिक्षा के प्रभारी उर्मिला ने बताया कि बच्चे अपने हुनर, कौशल से लाभान्वित किया, ताकि रोजगार के क्षेत्र श्रम का महत्व, व्यवसायिक शिक्षा के सेक्टर की समझ विकसित हो, ड्राप आउट दर कम हो, विद्यालय से प्रस्थान करने पर हर विद्यार्थी एक कौशल सीख कर जाए, ताकि स्व रोजगार में आत्मनिर्भर बन सके। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक रामलाल, भवँरलाल , पुखराज पांचाराम, टीकमाराम,मोहनलाल, वचनाराम उर्मिला विश्नोई, सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

बाल कौशल विकास मेले में दी जानकारी : 

 निकटवर्ती जुंजाणी के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को बाल कौशल विकास मैंले का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल शांतिलाल जीनगर ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को एक्सपोजर टू वोकेशनल एजुकेशन के तहत ब्यूटीशियन, टेलरिंग , कृषि क्षेत्र की स्थानीय कारीगरों द्वारा प्रैक्टिकल प्रदर्शन कर फेस पैक लगाया। इस दौरान छात्रों को बाल संवारने के तरीके बताए, कपड़ो के प्रकार, नाप लेने का तरीका, ड्रेस के प्रकार, चुनाई कार्य में बजरी, सीमेंट, पानी का अनुपात, चुनाई का प्रदर्शन किया, ड्रिप इरिगेशन ,खाद का उपयोग,फसल चक्र स्थानीय फसल की जानकारी दी अपने हुनर,कौशल से लाभान्वित किया, ताकि रोजगार के क्षेत्र,श्रम का महत्व,व्यवसायिक शिक्षा के सेक्टर की समझ विकसित हो, ड्रॉप आउट दर कम हो,विद्यालय से प्रस्थान करने पर हर विद्यार्थी एक कौशल सीख कर जाए,ताकि स्व रोजगार मे लग कर आत्म  निर्भर बन सके

कारीगरों द्वारा प्रैक्टिकल प्रदर्शन को विद्यार्थियों ने नोट किया,चार्ट पर उनके बताए टिप्स को उकेरा ,श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

यह रहे मौजूद : 

इस मौके पर रेणु जीनगर,पूनम स्वामी,रेवत सिंह ,अशोक कुमार , रायमल जाट, रविन्द्र कुमार, प्रियंका कुमारी, दीपिका चौधरी, मोहब्बतसिंह राव, स्थानीय कारीगर तेजाराम, नरपत, ओकेश बॉस सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Comment