केरियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीनमाल द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमे बढ़ चढ़कर छात्र व छात्राओं की ओर से भाग लिया गया
भीनमाल. अध्ययन के साथ भ्रमण भी जरूरी है इसी को लेकर करियर एकेडमी विद्यालय की ओर से शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत बड़ी संख्या में छात्र व छात्र छात्राओं की ओर से भाग लिया गया। जिसमे 160 छात्र छात्राओं ने 5 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में ऐतिहासिक दुर्ग चित्तौड़गढ़, श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा, वृंदावन प्रेम मंदिर, गोकुल रमणरेती का भ्रमण कर भगवान श्री कृष्ण की लीला तथा उनके जीवन चरित्र की तमाम बातों की जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात विश्व प्रसिद्ध आगरा का किला व आगरा के ताजमहल का भ्रमण किया गया l आगरा के ताजमहल की अविश्वसनीय कलाकृति अद्भुत संगमरमर से बनाया चमकता महल अपने आप में एक खास पहचान है उसके बाद राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध शहर जयपुर का भ्रमण किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने विश्व धरोहर में सम्मिलित जंतर-मंतर जो की विश्व की सबसे बड़ी वेधशाला है उसका भ्रमण किया , उसके पश्चात जयपुर के तमाम दर्शनीय स्थल हवा महल, आमेर फोर्ट का भ्रमण किया और अंतिम में एशिया का सबसे बड़े सिनेमा हॉल राज मंदिर में देशभक्ति से ओतप्रोत हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फाइटर का विद्यार्थियों ने लुफ्त उठाया l
देव दर्शन से भारत बता रहा है अपनी संस्कृति:
वैसे देखा जाए तो वर्तमान समय में भारत में देव दर्शन के चलते भारत काफी चर्चाओं में है देश में कई ऐसे भ्रमण के स्थान है जो देव दर्शन के लिए सुप्रसिद्ध है जिसके चलते भारत की संस्कृति का भी प्रचार व प्रसार हो रहा है और आने वाली पीढ़ी में एक सकारात्मक ऊर्जा जरूर स्थापित हो रही है वैसे देखा जाए तो यह स्थल देवी और देवताओं की स्थल है मगर यहां से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है जो आए दिन देखा जाए तो मंदिरों में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है।
अध्ययन के साथ भ्रमण भी जरूरी :
संस्थान निदेशक इंजी बलवंत सारण ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण भी पाठ्यक्रम का ही हिस्सा है तथा शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ उन्हें हमारी विविध सभ्यताएं संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है l
इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के 160 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया l
इस दौरान विद्यालय प्रबंधक टीम प्रि. जे.आर. सर , अशोक कुमार, भरत कुमार, हितेष कुमार, चंदन कुमार, विनोद कुमार, रामेश्वरम, एड. नम्रता जैन, पुष्पा राठौर, रितिका, कुसुम, जयना,अनुसूइया साथ रहे l