जुंजाणी में पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग सेशन का हुआ आयोजन

काउंसलिंग में पोषण की कमी, स्वच्छता, एनीमिया, हीमोग्लोबिन स्तर, दैनिक दिनचर्या, आचार विचार, लाइफ स्टाइल के बारे में जानकारी दी

भीनमाल छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित किए जाने वाले काउंसलिंग को लेकर देखा जाए तो यह काफी लाभकारी है। बच्चों के हर तरह के विकास के लिए काउंसलिंग सेशन का आयोजन विद्यालय में किया जा रहा है।

निकटवर्ती जुंजाणी के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। प्राचार्य शांतिलाल जीनगर ने बताया कि शनिवार को विद्यालय में डॉक्टर एस आर सुथार ने केरियर काउंसलिंग सेशन व एडोलेसेंस प्रोग्राम फोर गर्ल्स के तहत छात्र छात्राओं को जानकारी दी। सुथार ने माहवारी, पोषण की कमी, स्वच्छता, एनीमिया, हीमोग्लोबिन स्तर, दैनिक दिनचर्या, आचार विचार, लाइफ स्टाइल, फास्ट फूड के दुष्प्रभाव, योग, व्यायाम, सूर्य नमस्कार, 21 वी सदी में सुयोग्य व शिक्षित नागरिक के सॉफ्ट स्किल, हेल्थ केयर मे रोजगार की संभावना, टाइम मैनेजमेंट, लक्ष्य निर्धारित कर मंजिल हासिल करने, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट के टिप्स बताए एवं मौसम परिवर्तन से होने वाले वायरस जनित रोगों से बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा बना कर लगभग 500 विद्यार्थियो व स्टाफ को पिलाया। स्वस्थ जीवन पर वाद विवाद, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यह रहे मौजूद :

इस मौके पर मोहब्बतसिंह, अशोक कुमार, रेवतसिंह, रायमल जाट, रेणु जीनगर, प्रियंका कुमारी, विमला, विकास गोदारा सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

छात्र व छात्राओं के लिए इस तरह के अयोजन फायदेमंद :

इस तरह के आयोजन छात्र व छात्राओं के बौद्धिक में सार्थक है। देखा जाए तो समय समय पर इस तरह के अयोजन किए जाने चाहिए। आयोजन के तहत माहवारी, पोषण की कमी, स्वच्छता, एनीमिया, हीमोग्लोबिन स्तर, दैनिक दिनचर्या, आचार विचार, लाइफ स्टाइल, फास्ट फूड के दुष्प्रभाव, योग, व्यायाम, सूर्य नमस्कार, 21 वी सदी में सुयोग्य व शिक्षित नागरिक के सॉफ्ट स्किल, हेल्थ केयर मे रोजगार की संभावना, टाइम मैनेजमेंट, लक्ष्य निर्धारित कर मंजिल हासिल करने इस तरह के अयोजन किए गए।

Leave a Comment